दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Robbery in Rajouri: राजौरी गार्डन में चोरी, घटना का CCTV फुटेज आया सामने - राजौरी गार्डन थाेने में शिकायत दर्ज

राजौरी गार्डन इलाके में गुरुवार की देर रात एक चोर ने स्कूटी चुरा ली. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 2, 2023, 10:19 AM IST

सीसीटीवी फुटेज

नई दिल्ली:वेस्ट जिले के राजौरी गार्डन थाना इलाके में बदमाश लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. गुरुवार की देर रात एक चोर ने स्कूटी चुरा ली. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद चोर को नहीं पकड़ा जा सका है.

सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि आधी रात के वक्त चोर पैदल चलकर आता है. थोड़ि देर इधर-उधर देखता है फिर एक स्कूटी की तरफ बढ़ता है, किसी तरह से स्कूटी को खोलने का प्रयास करता है. इसके बाद जैसे ही स्कूटी खुल जाती है, मौका देखकर स्कूटी लेकर फरार हो जाता है. स्कूटी के मालिक ने इस घटना की जानकारी मिलते हीं राजौरी गार्डन थाेने में शिकायत दर्ज कराई है. लेकिन अब तक चोरों का कोई पता नहीं चल पाया है.

एक तरफ g20 सम्मेलन को लेकर दिल्ली में चाक चौबंद सुरक्षा के दावे किए जा रहे हैं. लेकिन राजौरी गार्डन थाना इलाके में चोर चोरी की वारदातों को लगातार अंजाम देकर पुलिस के दावों की पोल खोल रहे हैं. बदमाशों के आगे पुलिस पूरी तरह से पस्त नजर आ रही है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि 10 दिनों में चोरी की ये चौथी घटना है. इन सभी घटनाओं में न सिर्फ पुलिस को शिकायत दी गई, बल्कि सभी चोरी की घटनाओं का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा गया है. लेकिन अब तक पुलिस किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details