नई दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली के माया विहार इलाके के लोग सालों से बसों की समस्या से परेशान हैं. दरअसल यहां के आसपास की कॉलोनी से एक भी बस का रूट नहीं है, जिसके कारण यहां से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों का कहना है कि पास में रेलवे स्टेशन है, लेकिन एक भी बस नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है.
मायापुरी इलाके के लोगों की गुहार आबादी हजारों में, बस एक भी नहीं
माया विहार के लोग सालों से बस की समस्या से जूझ रहे हैं. यहां आबादी तो हजारों की है, लेकिन इस इलाके से एक भी बस नहीं चलती. जिसके कारण लोगों को काफी दूर पैदल चलकर बस पकड़नी पड़ती है. यहां से करीब एक किमी दूरी पर जनक सेतु के ऊपर से बस लेनी होती है. वहीं दूसरी तरफ जाने के लिए भी एक किमी चलकर मायापुरी रेड लाइट से बस मिलती है.
ऐसे में सबसे अधिक परेशानी महिलाओं और बुजुर्गों को होती है क्योंकि यहां के लोगों की मानें तो आस-पास कोई ऑटो या रिक्शा स्टैंड भी नहीं है. लोगों का कहना है के पास ही दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन है, लेकिन हैरानी की बात है कि एक भी बस का रूट यहां से नहीं है और इस समस्या को लेकर पिछले कई सालों से यहां के लोग लगातार संबंधित विभाग से शिकायत करते रहे हैं. बावजूद इसके अब तक इनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.
लोगों की गुहार, सुने सरकार
स्थानीय लोगों ने दिल्ली सरकार से गुहार लगाई है कि हमारी सुविधाओं के लिए कम से कम से एक रूट पर बस चलाई जाए ताकि लोगों को आस-पास इलाके में जाने की सुविधा हो. जहां से दूसरी जगहों के लिए बसें मिलती हैं. उनका कहना है कि सरकार दिल्ली में नई बसें ला रही हैं. इसलिए ऐसे में यहां के लोगों के बारे में भी जरूर सोचना चाहिए.