नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ की टीम ने वाहन चोरी कि कई वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस टीम ने इसके पास से चोरी कि 5 मोटरसाइकिल और 2 स्कूटी भी बरामद की है.
कैब के काम में हुआ घाटा तो शुरू की गाड़ियों की चोरी
मिली थी इंफॉर्मेशन
डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित के अनुसार पकड़े गए चोर का नाम प्रवीन कुमार है, जो पश्चिम पूरी का रहने वाला है. डीसीपी ने बताया कि एसआई अजय कुमार और हेड कांस्टेबल मंजीत को इसके बारे में सूचना मिली कि यह स्कूटी से साहिब सिंह वर्मा स्टेडियम के पास आने वाला है.
ट्रैप लगाकर किया गिरफ्तार
मिली इंफॉर्मेशन पर कार्रवाई करते हुए एसीपी ऑपरेशन सुदेश रंगा और स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार की देखरेख में एसआई अजय कुमार, सुशील, एएसआई दिलबाग, हेड कांस्टेबल सतेंद्र त्यागी, मंजीत, कॉन्स्टेबल राहुल और प्रवीन कि टीम ने मादीपुर के साहिब सिंह वर्मा स्टेडियम के पास ट्रैप लगाकर इसे पकड़ लिया.
बरामद हुई 5 बाइक और 2 स्कूटी
इसकी तलाशी के दौरान पुलिस को पता चला कि यह स्कूटी चोरी की है, जो इसने हरी नगर थाना इलाके से चुराई है. शुरुआती पूछताछ के दौरान इसने पुलिस को बताया कि वह अब तक वाहन चोरी कि कई वारदातों को अंजाम दे चुका है.
इसकी निशानदेही पर पुलिस ने इसके ठिकाने से चोरी कि 5 बाइक और एक स्कूटी भी बरामद की. जो इसने दिल्ली के अलग अलग इलाकों से चुराई थी. पूछताछ में इसने पुलिस को यह भी बताया कि पहले यह कैब चलाता था, लेकिन उसमें घाटा होने के बाद इसने वाहन चोरी कि वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया.