नई दिल्लीःदिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के दिन जैसे-जैसे करीब आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे बीजेपी की तरफ से अलग-अलग वार्डों में बड़े नेताओं का आना भी शुरू हो गया है. मादीपुर विधानसभा के पंजाबी बाग वार्ड 92 की बीजेपी प्रत्याशी सुमन त्यागी के समर्थन में बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या (BJP MP Tejashwi Surya) ने पदयात्रा की और दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला.
सूर्या ने पंजाबी बाग के बसई दारापुर में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वोट देने की अपील की. इस दौरान उनसे मिलने के लिए युवाओं की अच्छी-खासी भीड़ जमा हो गई थी. उनके आते ही जयश्री राम के जोरदार नारे लगने लगे. उन्होंने कॉलोनी में घूम-घूमकर लोगों से मिलकर वोट करने की अपील की. इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, बीजेपी नेता आनंद त्यागी के अलावा कई अन्य बीजेपी नेता, कार्यकर्ता और समर्थकों की भीड़ मौजूद थी.
एमसीडी चुनाव के लिए प्रचार करने पंजाबी बाग पहुंचे तेजस्वी सूर्या तेजस्वी सूर्या ने कहा कि दिल्ली एमसीडी का चुनाव दिल्ली वालों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि मूलभूत समस्याओं का समाधान सिर्फ एमसीडी ही दे सकती है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछले तीन कार्यकाल से बीजेपी ने एमसीडी में काम किया, उसको देखते हुए मुझे पूरा विश्वास है कि चौथी बार भी दिल्ली वाले बीजेपी को जीत जलाएंगे.
ये भी पढ़ेंः MCD Election: BJP ने जारी किया संकल्प पत्र, सभी सेवाओं को 100 दिन के अंदर ऑनलाइन करने का वादा
उन्होंने दिल्ली सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार युक्त, घोटाला युक्त आम आदमी पार्टी के कुशासन को देखते हुए जनता बीजेपी को सपोर्ट करेगी. कीर्ति नगर इलाके में आम आदमी पार्टी के नेता संदीप भारद्वाज की आत्महत्या मामले पर सवाल पूछने के दौरान तेजस्वी सूर्या ने कहा कि हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं. दूसरी पार्टियां क्या कर रही है, उस पर बोलना जरूरी नहीं है.