नई दिल्ली :कीर्ति नगर पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से एक बटनदार चाकू और चोरी और झपटमारी किये हुए 14 मोबाइल बरामद किए हैं. चिंता की बात ये है कि चाकू मारकर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाला एक आरोपी नाबालिग है, वहीं दूसरा महज 19 साल का है.
दरअसल, 9 अक्टूबर को कीर्ति नगर थाना पुलिस को एक व्यक्ति को चाकू मारकर लूटपाट के घटना की शिकायत मिली थी, जिसके बाद एक टीम बनाकर अपराधियों को पकड़ने के लिए लगाया गया. टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस को यह सुराग लगा इस वारदात में दो युवक शामिल हैं. इस जानकारी को डेवलप कर उन दोनों आरोपियों की पहचान भी हो गयी और वे पुलिस गिरफ्त में आ गए.