नई दिल्ली:इंद्रपुरी के सरकारी स्कूल में पीटी टीचर पर छात्रों के जानलेवा हमले के बाद एक बार फिर से सरकारी स्कूल के शिक्षकों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है. इस घटना के बाद शिक्षक संघ ने नाराजगी जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है. टीचर की हालत अब भी गंभीर है और वह बीएल कपूर अस्पताल में भर्ती है. इस घटना से जुड़ा घायल टीचर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रहे हैं कि किस तरह से उन पर छात्रों ने हमला किया. साथ ही उन्हें इस बात का डर है कि उनकी जान बचना मुश्किल है और अगर बच भी जाती है तो वह दोबारा इस स्कूल में कभी नहीं आएंगे.
वहीं, दूसरी तरफ लोकतांत्रिक अध्यपक मंच ने इस घटना का जोरदार विरोध किया है. उन्होंने दिल्ली सरकार से मांग की है कि शिक्षकों की सुरक्षा पर सरकार गंभीरता दिखाए. कोई ऐसी ठोस व्यवस्था की जाए जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. लोकतांत्रिक अध्यापक मंच के अध्यक्ष का कहना है कि इस डर के माहौल में शिक्षक छात्रों को किसी भी हालत में शिक्षा नहीं दे सकता है, क्योंकि ऐसी घटनाएं रुकने की वजह लगातार बढ़ती जा रही हैं.
संघ ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए बताया कि पिछले 7 महीने में आधा दर्जन से अधिक घटनाएं अलग-अलग इलाके के स्कूलों में हो चुकी है. इसमें पालम, ख्याला साउथ दिल्ली, यमुनापार के स्कूल शामिल हैं. बावजूद इसके अब तक शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम या योजना नहीं बन रही, जिससे शिक्षक डर के माहौल में स्कूल आने को मजबूर हैं.