नई दिल्ली:राजधानी में एक बार फिर निजी स्कूलों की मनमानी का मामला सामने आया है. जहां गुरु हरकिशन नगर के एसएस मोटा सिंह स्कूल ने चौथी क्लास के छात्र को बिना किसी कारण स्कूल से निकाल दिया. साथ ही छात्र के अभिवावकों को न कोई नोटिस दिया है और न ही स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट.
होमवर्क लेट लिखने पर बच्चे को जड़ा चांटा, कान में लगी चोट - एसएस मोटा सिंह स्कूल
एसएस मोटा सिंह स्कूल की अध्यापिका ललिता ने चौथी क्लास के एक छात्र को होमवर्क लेट लिखने पर चांटा जड़ दिया. जिससे बच्चे के कान में चोट लग गई. बच्चे के माता-पिता शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे तो छात्र का ही नाम काट दिया.
क्या है पूरा मामला
एसएस मोटा सिंह स्कूल की अध्यापिका ललिता ने चौथी क्लास के एक छात्र को सिर्फ इसलिए चांटा जड़ दिया क्योंकि वो ब्लैक बोर्ड से काम बहुत धीरे लिख रहा था. बता दें चाटा इतनी जोर से मारा गया कि बच्चे के कान में चोट लग गई. वहीं डॉक्टर की रिपोर्ट के अनुसार बच्चे के कान में अंदरूनी चोट लगी है.
पूरे मामले पर जब बच्चे के माता-पिता स्कूल में शिकायत लेकर पहुंचे तो स्कूल की वाइस प्रिंसिपल आशु मित्तल ने समस्या सुने बिना बच्चे को स्कूल से निकाल दिया.
पुलिस का ढुलमुल रवैया
जिसके बाद बच्चे के माता-पिता ने पुलिस में इसकी शिकायत की लेकिन वहां भी इस मामले पर कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई.