दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Transgender Welfare: स्वाति मालीवाल ने ट्रांसजेंडर कल्याण के लिए MHA को लिखा पत्र - स्वाति मालीवाल

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्रांसजेंडरों के सशक्तिकरण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड के गठन की अधिसूचना में तेजी लाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से सिफारिश की है.

स्वाति मालीवाल
स्वाति मालीवाल

By

Published : Mar 31, 2023, 2:24 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 5:38 PM IST

स्वाति मालीवाल

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रहने वाले ट्रांसजेंडरों की स्थिति में सुधार के लिए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्रालय और समाज कल्याण विभाग को एक पत्र लिखा है. जानकारी के अनुसार महिला आयोग ने गृह मंत्रालय को नियमों और ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड की अधिसूचना में तेजी लाने की सिफारिश की है, ताकि दिल्ली में रहने वाले ट्रांसजेंडर के कल्याण और सशक्तिकरण को सुनिश्चित करने की दिशा में आयोग सही कदम उठा सके.

ट्रांसजेंडर को लेकर दिल्ली महिला आयोग फिक्रमंद:भारत सरकार ने 2019 में ट्रांसजेंडर व्यक्ति अधिनियम पारित किया. हालांकि इन नियमों को अभी दिल्ली में अधिसूचित किया जाना बाकी है. दरअसल, महिला आयोग को दिल्ली सरकार ने सूचित किया था कि अनुमोदित मसौदा नियम भारत सरकार के गृह मंत्रालय से अनुसूचित नहीं होने के कारण लंबित है. इसके अलावा केजरीवाल सरकार ने आयोग को यह भी जानकारी दी कि राज्य में एक ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड के गठन को मंजूरी दे दी है और यह अधिसूचना गृह मंत्रालय के पास लंबित है. साथ ही आयोग ने गृह मंत्रालय को अधिसूचना में बताया कि तमिलनाडु, केरल, उत्तर प्रदेश और बिहार सहित 12 राज्यों ने पहले ही ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड का गठन कर दिया गया है और दिल्ली भी इसमें पीछे नहीं रहनी चाहिए.

दरअसल, दिल्ली महिला आयोग ने ट्रांसजेंडर व्यक्ति अधिनियम के कार्यान्वयन में विशेष रुप से ट्रांसजेंडर रोको पहचान का प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में कई खामियों को उजागर किया है. जिनका उपयोग उनके द्वारा सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा सकता है. आयोग ने इस मुद्दे पर सभी जिला अधिकारियों को नोटिस जारी किया था और यह जानकारी सामने आई कि पिछले 3 सालों में दिल्ली में ट्रांसजेंडर को केवल 76 पहचान पत्र जारी किए गए, जबकि 2011 की जनगणना के अनुसार दिल्ली में 4200 ट्रांसजेंडर थे.

ये भी पढ़ें:Mosquito coil kills six: मच्छर भगाने के क्वायल से एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत

स्वाति मालीवाल ने कहा कि केंद्र को दिल्ली के लिए ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड के गठन और राज्य के नियमों को तुरंत अधिसूचित करना चाहिए. साथ ही उन्होंने दिल्ली सरकार से इस सूचना के मिलने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया कि सरकार ट्रांसजेंडर लोगों के कल्याण के लिए कोई योजना या आश्रय गृह नहीं चला रही. उन्होंने कहा कि इसे तुरंत ठीक करने की जरूरत है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि उनके प्रयास से केंद्र और राज्य सरकार के पास जो काम लंबित पड़ा है वह अभिलंब होगा.

ये भी पढ़ें:Delhi liquor Scam: राउज एवेन्यू कोर्ट में सिसोदिया और अनुब्रत मंडल की याचिकाओं पर सुनवाई आज, जानें पूरा मामला

Last Updated : Mar 31, 2023, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details