नई दिल्ली: दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं और राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं की ओर से लगातार चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया जा रहा है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के मोती नगर विधानसभा में AAP के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने मोती नगर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी श्री शिव चरण गोयल के समर्थन के लिए एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
मोती नगर विधानसभा: AAP के लिए वोट मांगने पहुंचे राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता - शुशील गुप्ता की जनसभा
मोती नगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता विकास के मुद्दे पर वोट देगी. दिल्ली की जनता समझदार है और उन्हें पता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में किसे वोट देना है.
सुशील गुप्ता ने की जनसभा
मोती नगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के सुशील गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता विकास के मुद्दे पर वोट देगी. कांग्रेस और बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की लहर को देखते हुए विपक्षी दल के नेताओं की ओर से अनाप-शनाप बयानबाजी की जा रही है. लेकिन दिल्ली की जनता समझदार है और उन्हें पता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में किसे वोट देना है.
'फ्री सुविधाएं मिली'
उनका कहना है कि दिल्ली में पिछले 5 सालों के दौरान विकास की गति ने रफ्तार पकड़ी है और इसी गति से दिल्ली की जनता अगर क्षेत्र का विकास चाहती है, तो उन्हें चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट देना चाहिए. और अगर हमारी सरकार दोबारा आई तो सब कुछ पहले जैसे ही देंगे यानि कि बिजली फ्री, पानी फ्री, हॉस्पिटल, शिक्षा, जैसी सारी सुविधाएं मिलेंगी.