नई दिल्लीः सुभाष नगर इलाके में बने श्मशान घाट के रास्तों का बुरा हाल है. नाली की पानी के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया है. रास्ते पर गंदा पानी भरा होने से बीमारी फैलने की आशंका भी बनी हुई है. स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही है.
सरकारी दांव-पेंच में फंसी सुभाष नगर की बदहाल सड़क - एमसीडी
दिल्ली के सुभाष नगर में नालों की सही तरीके से साफ सफाई नहीं किए जाने के कारण अक्सर गंदे पानी सड़कों पर बहने लगती है. एक ओर जहां शहरवासी कोरोना संक्रमण से बचाने में लगे हैं, वहीं सड़कों पर नाली के पानी को बहने से चिंता और बढ़ गई है.
![सरकारी दांव-पेंच में फंसी सुभाष नगर की बदहाल सड़क subhash nagar road in bad condition due to water logging](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8366281-thumbnail-3x2-am.jpg)
वहीं निगम और दिल्ली सरकार एक दूसरे की जिम्मेदारी बता पल्ला झाड़ रही है. समस्या को लेकर जब स्थानीय लोगों ने स्थानीय पार्षद से बात की, तो उन्होंने ये कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि ये काम दिल्ली सरकार का है. तब लोगों ने आप विधायक से अर्जी लगाई, तो उन्होंने एमसीडी पर डाल दिया.
अब लोगों को समझ नहीं आ रहा कि आखिर ये जिम्मेदारी है किसकी. इतना ही नहीं, कांग्रेस और आप के बीच इसको लेकर सोशल मीडिया पर वार भी शुरू हो गया है. इस बीच इलाके के बीजेपी नेता दोनों को अपनी जिम्मेदारी याद दिलाने में जुटे रहे. राजनीति हुई पर समस्या जस की तस है और लोग परेशान हैं.