दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में लौटी रौनक, निजी स्कूलों में नहीं पहुंचे छात्र - students not reaching at private schools

10 महीने बाद स्कूल खुले तो रौनक लौटी, लेकिन यह रौनक केवल सरकारी स्कूलों में ही नजर आई. निजी स्कूलों में छात्र नहीं पहुंचे. अब भी पैरेंट्स से सहमति नहीं मिल पाई है. मां-बाप कोरोना खौफ की वजह से अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं.

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में लौटी रौनक, निजी स्कूलों में नहीं पहुंचे छात्र
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में लौटी रौनक, निजी स्कूलों में नहीं पहुंचे छात्र

By

Published : Jan 18, 2021, 1:23 PM IST

नई दिल्ली: आज से राजधानी में सरकारी और निजी स्कूलों को खोल दिया गया. स्कूल खुलने के बाद सरकारी स्कूलों में बच्चों की अच्छी खासी तादाद दिखी. वहीं निजी स्कूलों में सन्नाटा पसरा था. उत्तम नगर के सरकारी स्कूलों में तो छात्राओं की लंबी लाइन दिखी.

कोरोना महामारी की वजह से 10 महीने बाद खुले दिल्ली के स्कूल.

सरकारी स्कूल में जोश, निजी पर सन्नाटा

दसवीं और बारहवीं की परीक्षा की तैयारियों के लिए आज से स्कूल खोले गये, जिसके बाद सरकारी स्कूलों में तो बच्चे आये, लेकिन निजी स्कूल में एक भी बच्चा स्कूल नहीं आया. ईटीवी भारत की टीम ने उत्तम नगर, विकासपुरी, बिंदापुर इलाके के कई स्कूलों का दौरा किया तो हर जगह सरकारी स्कूल में ही बच्चे आते दिखे. उत्तम नगर के तो कन्या विद्यालय नंबर दो में तो कुछ ही देर में छात्र-छात्राओं की लंबी लाइन लग गई. बच्चे पूरे उत्साह में दिखे. बच्चों की सुरक्षा का ख्याल करते हुए सेनिटाइजर और मास्क दिया जा रहा है. वहीं बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए यहां बच्चों को टीका लगाया जा रहा था और उन पर फूल बरसाए जा रहे थे. छात्राओं का कहना है कि थोड़ा डर है, लेकिन पढ़ाई के लिए स्कूल जाना जरूरी है. वहीं स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए सरकार के आदेश पर सभी सभी नियमों का पालन किया जा रहा है. उम्मीद करते हैं सब अच्छा होगा.

निजी स्कूलों में सन्नाटा बरकरार, नहीं पहुंच रहे छात्र.

निजी स्कूल में सन्नाटा

निजी स्कूल में एक भी छात्र नहीं आया. स्कूल से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तम नगर के न्यू होली पब्लिक स्कूल में तो एक ही पैरेंट्स का कंसेंट आया है तो कई स्कूलों में तो एक भी नहीं. ऐसे में स्कूलों के लिए भी दुविधा है. स्कूल पहले बच्चों की सुरक्षा तय कर लेंगे तभी बच्चे स्कूल आएंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details