नई दिल्ली:राजधानी पार्क मेट्रो स्टेशन के नीचे खाने की रेहड़ी के सामने लोग सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करते हुए नजर आए. जिससे इन लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा बढ़ रहा है.
नहीं किया जा रहा हैंड ग्लव्स का इस्तेमाल
राजधानी पार्क मेट्रो स्टेशन के नीचे रेहड़ी लगाकर खाना बेचने वाले दुकानदार ना तो अपने हाथ में प्लास्टिक ग्लव्स पहने नजर आए. ना ही रेहड़ी पर कहीं भी सैनिटाइजर रखा दिखाई दिया.
जिससे ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कितनी लापरवाही के साथ खाना बेच रहे हैं. इससे इनके साथ-साथ यहां खाना खाने आने वाले लोगों के संक्रमित होने का भी खतरा बना हुआ है.