दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीतापुरी: सड़कों पर घूमते रहते हैं आवारा जानवर, लोगों को हो रही परेशानी

सीतापुरी कॉलोनी में सड़कों पर गाय घूमती रहती हैं. आने-जाने वाले लोगों को इसकी वजह से बहुत परेशानी होती है. ख़ासतौर से बच्चों और महिलाओं को तो बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है. बीच रास्ते में गाय खड़ी रहती है.

By

Published : Aug 24, 2020, 2:50 PM IST

Stray animals roam the streets in Sitapuri Colony of west delhi
सीतापुरी कॉलोनी में सड़कों पर घूमते रहते हैं आवारा जानवर

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के सीतापुरी इलाके में कॉलोनी के मुख्य द्वार पर ही गायें घूमती रहती हैं जिससे आवाजाही में लोगों को परेशानी तो होती ही है साथ ही हादसे का भी डर बना रहता है

सीतापुरी कॉलोनी में सड़कों पर घूमते रहते हैं आवारा जानवर
ये कॉलोनी है सीतापुरी.यहां सड़कों पर गाय घूमती रहती हैं. आने-जाने वाले लोगों को इसकी वजह से बहुत परेशानी होती है. ख़ासतौर से बच्चों और महिलाओं को तो बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है. बीच रास्ते में गाय खड़ी रहती है.
सड़कों पर घूमते आवारा जानवर

इस वजह से ट्रैफिक की समस्या भी होती है. कई बार तो बीच रास्ते में गाय बैठ जाती है, जिससे समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है. स्थानीय लोगों ने कई बार एमसीडी से शिकायत भी की लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं निकला.

लोगों को समस्या तो लगातार हो रही है लेकिन विडंबना ये है कि गाय और दूसरे जानवरों को पकड़नेवाला कैटल केचर साउथ एमसीडी में है ही नहीं. इसलिए इस समस्या का समाधान फिलहाल नजर नहीं आ रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details