नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर इलाके में मुख्य नजफगढ़ रोड पर रविवार तड़के बीएमडब्ल्यू कार ने एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई. कार कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. हादसा सुबह 4:45 बजे की है.
जानकारी के अनुसार, स्कूटी सवार बसईदारापुर का रहने वाला था. वह कहीं से अपने घर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान फन सिनेमा की रेड लाइट के पास तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटी में टक्कर टक्कर मार दी. स्कूटी कार के अगले हिस्से में फंस गई और स्कूटी सवार उसमें बुरी तरह से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार, बीएमडब्ल्यू कार एक महिला चला रही थी. हालांकि इस बारे में पुलिस की तरफ से अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. घटना के बाद महिला मौके से फरार हो गई. कार वहीं रुकी रह गई. लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया.