दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में रफ्तार का कहर, BMW कार ने स्कूटी सवार को रौंदा, मौके पर ही मौत - Accident

पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर इलाके में एक BMW कार ने एक शख्स को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना रविवार सुबह करीब चार बजे की है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 21, 2023, 8:40 PM IST

Updated : May 21, 2023, 8:51 PM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर इलाके में मुख्य नजफगढ़ रोड पर रविवार तड़के बीएमडब्ल्यू कार ने एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई. कार कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. हादसा सुबह 4:45 बजे की है.

जानकारी के अनुसार, स्कूटी सवार बसईदारापुर का रहने वाला था. वह कहीं से अपने घर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान फन सिनेमा की रेड लाइट के पास तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटी में टक्कर टक्कर मार दी. स्कूटी कार के अगले हिस्से में फंस गई और स्कूटी सवार उसमें बुरी तरह से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार, बीएमडब्ल्यू कार एक महिला चला रही थी. हालांकि इस बारे में पुलिस की तरफ से अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. घटना के बाद महिला मौके से फरार हो गई. कार वहीं रुकी रह गई. लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया.

हादसे के बाद प्रदर्शन करते लोग.

इस घटना से नाराज मृतक के परिजनों ने रविवार शाम फन सिनेमा चौक पर जाम कर दिया. दिल्ली पुलिस के साथ-साथ दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मामले की आरोपी महिला को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. परिजन काफी देर तक नजफगढ़ रोड को जाम कर धरना प्रदर्शन करते रहे. बाद में मौके पर पुलिस ने समझा-बुझाकर साथ ही इस घटना के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया.

ये भी पढ़ें :Brave Women Constables: अपराधियों के लिए सिंघम हैं महिला कांस्टेबल नीरज, 6 महीने में 80 भगोड़ों को पहुंचाया जेल

Last Updated : May 21, 2023, 8:51 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details