नई दिल्ली:दिल्ली के कई इलाकों में बादल छाने से मौसम सुहावना हो गया था, जिसके बाद दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश भी देखने को मिली. बारिश का यहीं नजारा बाहरी दिल्ली के उद्योग नगर इलाके में भी देखने को मिला.
बाहरी दिल्ली के उद्योग नगर में बारिश से थमी ट्रैफिक की रफ्तार - दिल्ली ट्रैफिक
गुरुवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली. जिसकी वजह से बाहरी दिल्ली के उद्योग नगर इलाके में सड़को पर ट्रैफिक की गति धीमी हो गई है.
बारिश से थमी ट्रैफिक की रफ्तार
ये भी पढ़ें:-मौसम: शुक्रवार तक दिल्ली में बारिश और ओलवृष्टि के आसार
बारिश के बाद तापमान में फिर आई गिरावट
गौरतलब है कि पिछले 3-4 दिनों से दिल्ली का तापमान बढ़ने के बाद मौसम में गर्मी आने लगी थी. लेकिन गुरुवार की बारिश ने लोगों को फिर से ठंड का एहसास दिला दिया है. अब देखना यह होगा कि और कितने दिनों तक दिल्लीवासियों को यह ठंड झेलनी पड़ती है.