दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बाहरी दिल्ली के उद्योग नगर में बारिश से थमी ट्रैफिक की रफ्तार - दिल्ली ट्रैफिक

गुरुवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली. जिसकी वजह से बाहरी दिल्ली के उद्योग नगर इलाके में सड़को पर ट्रैफिक की गति धीमी हो गई है.

Speed of traffic stopped due to rain in Udyog Nagar in outer Delhi
बारिश से थमी ट्रैफिक की रफ्तार

By

Published : Feb 4, 2021, 1:48 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के कई इलाकों में बादल छाने से मौसम सुहावना हो गया था, जिसके बाद दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश भी देखने को मिली. बारिश का यहीं नजारा बाहरी दिल्ली के उद्योग नगर इलाके में भी देखने को मिला.

बारिश से थमी ट्रैफिक की रफ्तार
आप देख सकते हैं जहां एक तरफ बारिश शुरू होने के बाद सड़को पर ट्रैफिक की गति धीमी हो गई है, तो वहीं दूसरी तरफ इस बारिश में भीगने से बचने के लिए दोपहिया वाहन चालक सावधानी बरतते हुए मेट्रो स्टेशन के नीचे खड़े हैं. ताकि ठंड के इस मौसम में बारिश में भीगने से उनकी तबीयत पर कोई विपरीत प्रभाव न पड़े.

ये भी पढ़ें:-मौसम: शुक्रवार तक दिल्ली में बारिश और ओलवृष्टि के आसार

बारिश के बाद तापमान में फिर आई गिरावट

गौरतलब है कि पिछले 3-4 दिनों से दिल्ली का तापमान बढ़ने के बाद मौसम में गर्मी आने लगी थी. लेकिन गुरुवार की बारिश ने लोगों को फिर से ठंड का एहसास दिला दिया है. अब देखना यह होगा कि और कितने दिनों तक दिल्लीवासियों को यह ठंड झेलनी पड़ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details