दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बुरे बीते पांच साल, अब नहीं चाहिए केजरीवाल- BJP नेता - दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020

पश्चिमी दिल्ली की विकासपुरी विधानसभा से बीजेपी की तरफ से सुनील जिंदल का नाम भी संभावित उम्मीदवार के तौर पर लिया जा रहा है. जानिए...उन्होंने क्या कुछ कहा.

delhi bjp leader sunil jindal
बीजेपी नेता सुनील जिंदल से बातचीत

By

Published : Jan 13, 2020, 9:35 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अभी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है. लेकिन विधानसभा के इलाकों से संभावित उम्मीदवारों के नाम जरूर चर्चा में हैं. पश्चिमी दिल्ली की विकासपुरी विधानसभा से बीजेपी की तरफ से सुनील जिंदल का नाम भी संभावित उम्मीदवार के तौर पर लिया जा रहा है.

बीजेपी नेता सुनील जिंदल से बातचीत
सुनील जिंदल काफी लंबे समय से बीजेपी से जुड़े हुए हैं. वो बीजेपी में कई महत्वपूर्ण पदों पर भी रह चुके हैं. उनकी पत्नी विकासपुरी वॉर्ड से निगम पार्षद भी हैं.

'बुरे बीते पांच साल, अब नहीं चाहिए केजरीवाल'

सुनील जिंदल के मुताबिक पिछले 5 सालों से इलाके में 'आप' पार्टी विधायक द्वारा कोई कार्य नहीं करवाया गया है. सड़कें बदहाल हैं. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढ़े हैं. सीवर, नालियां ओवर फ्लो हैंं और उनकी निकासी नहीं है.

ऐसे में बीजेपी आते ही इलाके की सड़कें, सीवर और नालियों के कार्यों से जनता को राहत दिलाएगी. ऐसे में उनका नारा है कि 'बुरे बीते पांच साल, अब नही चाहिए केजरीवाल'

'फ्री की रेवड़ी बांट रहे केजरीवाल'

सुनील जिंदल का कहना है कि पिछले लोकसभा और हरियाणा के चुनाव में हार के बाद केजरीवाल डर गए हैं और सितंबर महीने से जनता को फ्री की रेवड़ी के रूप में बिजली, महिलाओं के बस के किराए आदि फ्री सेवा बांट रहे हैं. 2 सौ रुपये की पैंट शर्ट और टूटी हुई चप्पल पहन कर आए थे. लोगों को लगा कि आम इंसान है लेकिन यह शीला दीक्षित की भ्रष्ट सरकार के भी बाप निकले. इनके एमएलए जेल में गए.

वहीं सुनील जिंदल का कहना है कि कांग्रेस पार्टी का दिल्ली में कोई वजूद नहीं है. कांग्रेस और 'आप' पार्टी एक जैसी है और ये दोनों ही खत्म हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details