नई दिल्ली: स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने द्वारका में कोबरा गैंग के लीडर नकुल को गिरफ्तार कर लिया है. जो इलाके में धमकी देकर अथॉरिटी के सरकारी कर्मचारियों से रंगदारी मांगने में लगा था. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि पहले यह कुख्यात नवीन खाती गैंग का शार्प शूटर था.
कई लड़कों को शामिल कर बनाया नया गैंग
बता दें कि बदमाश नकुल 'नवीन खाती गैंग' में रहते हुए मर्डर, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास के मामलों में शामिल रहा था. उसके ऊपर गिरफ्तारी के लिए इनाम भी था, लेकिन जब नवीन खाती गिरफ्तार हो कर जेल चला गया तो इसने अपना नया 'कोबरा गैंग' बना लिया और उसमें आसपास के कई लड़कों को शामिल कर लिया.
पुलिस के अनुसार आरोपी नकुल घुम्मनहेड़ा गांव में अथॉरिटी के कर्मचारियों को टारगेट करने लगा और उनसे रंगदारी की डिमांड करने लगा, लेकिन बाद में जब उन्होंने पुलिस तक अपनी बात पहुंचाई और रंगदारी के बारे में जानकारी दी तो दहशत फैलाने और उनको डराने के लिए एक-दो के ऊपर फायरिंग करने का प्लान बनाकर घूमने लगा था.