दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'कोबरा गैंग' का लीडर चढ़ा पुलिस के हत्थे, सरकारी कर्मचारियों से मांगता था रंगदारी - Dwarka

नकुल घुम्मनहेड़ा गांव का ही रहने वाला है और छावला थाने का घोषित बदमाश है. छावला थाने में ही सरकारी कर्मचारियों को धमकाने और उनसे रंगदारी वसूलने के आरोप पर 30 अप्रैल को नकुल के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी.

कोबरा गैंग के लीडर को पुलिस ने दबोचा

By

Published : May 20, 2019, 9:33 PM IST

Updated : May 20, 2019, 10:40 PM IST

नई दिल्ली: स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने द्वारका में कोबरा गैंग के लीडर नकुल को गिरफ्तार कर लिया है. जो इलाके में धमकी देकर अथॉरिटी के सरकारी कर्मचारियों से रंगदारी मांगने में लगा था. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि पहले यह कुख्यात नवीन खाती गैंग का शार्प शूटर था.

कई लड़कों को शामिल कर बनाया नया गैंग
बता दें कि बदमाश नकुल 'नवीन खाती गैंग' में रहते हुए मर्डर, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास के मामलों में शामिल रहा था. उसके ऊपर गिरफ्तारी के लिए इनाम भी था, लेकिन जब नवीन खाती गिरफ्तार हो कर जेल चला गया तो इसने अपना नया 'कोबरा गैंग' बना लिया और उसमें आसपास के कई लड़कों को शामिल कर लिया.


पुलिस के अनुसार आरोपी नकुल घुम्मनहेड़ा गांव में अथॉरिटी के कर्मचारियों को टारगेट करने लगा और उनसे रंगदारी की डिमांड करने लगा, लेकिन बाद में जब उन्होंने पुलिस तक अपनी बात पहुंचाई और रंगदारी के बारे में जानकारी दी तो दहशत फैलाने और उनको डराने के लिए एक-दो के ऊपर फायरिंग करने का प्लान बनाकर घूमने लगा था.

साथियों का पता कर रही पुलिस
एसीपी ऑपरेशन राजेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर स्पेशल स्टाफ नवीन कुमार की टीम को उसके बारे में जानकारी मिल गई और पुलिस टीम ने नकुल को ट्रैप लगाकर घुम्मनहेड़ा इलाके में ही दबोच लिया.

कोबरा गैंग के लीडर को पुलिस ने दबोचा


बता दें कि नकुल घुम्मनहेड़ा गांव का ही रहने वाला है और छावला थाने का घोषित बदमाश है. छावला थाने में ही सरकारी कर्मचारियों को धमकाने और उनसे रंगदारी वसूलने के आरोप पर 30 अप्रैल को नकुल के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी.


स्पेशल स्टाफ की टीम ने आरोपी के पास से पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस उसके साथियों के बारे में पता लगा रही है.

Last Updated : May 20, 2019, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details