नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के स्पेशल स्टाफ ने शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी की पांच स्कूटी, एक बाइक और एक छीना हुआ मोबाइल बरामद किया गया है.
स्पेशल स्टाफ ने शातिर अपराधी पकड़े
23 मई को स्पेशल स्टाफ के हेड कांस्टेबल राजीव और कांस्टेबल ललित को ऑटोलिफ्टर/ स्नैचर की इलाके में आने की जानकारी मिली थी. इस जानकारी के आधार पर स्पेशल स्टाफ की टीम बनाई गई. इसके बाद जखीरा गोलचक्कर के पास जाल बिछाया गया. कुछ ही देर बाद एक व्यक्ति स्कूटी पर आया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. स्कूटी की डिटेल निकाली गई, तो स्कूटी आनंद पर्वत इलाके से चोरी की निकली. तलाशी के दौरान उसके पास से एक मोबाइल भी बरामद हुआ. इसकी विकासपुरी इलाके से झपटमारी की गई थी.