ट्रांसजेंडर्स के लिए शुरू हुई ओपीडी सेवा नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एक पहल नई शुरू की गई है. अब यहां किन्नरों का इलाज सही तरीके से हो सकेगा. अक्सर अस्पतालों में महिलाओं और पुरुषों का इलाज किया जाता है, लेकिन किन्नरों का इलाज सही तरीके से नहीं हो पाता है. क्योंकि किन्नरों यह समझ में नहीं आता कि उन्हें किस डॉक्टर के पास जाना चाहिए. इसी बात को ध्यान में रखकर आरएमएल अस्पताल की तरफ से यह पहल की गई है.
आरएमएल अस्पताल के एमएस अजय शुकला ने कहा कि आने वाले समय में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए ओपीडी भी अलग से उपलब्ध कराई जाएगी. अभी शुरुआत है और आगे गाइडलाइंन बनाई जाएगी. फिलहाल, ओपीडी सेवा हर शुक्रवार को अपराह्न दो बजे से शाम चार बजे तक ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए उपलब्ध होगी. वहीं, किन्नरों का कहना है कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर किन्नरों को अस्पताल की तरफ से ओपीडी का गिफ्ट दिया गया. उम्मीद है कि अब इलाज सही समय से हो पाएगा. अब झोला छाप डॉक्टर के पास जाना नहीं पड़ेगा.
हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन: पीएम मोदी के जन्मदिवस पर बीजेपी के कार्यकर्ता हेल्थ चेकअप कैंप भी आयोजित किए हैं. दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के खानपुर में भाजपा नेता और निगम पार्षद ममता यादव द्वारा इसका आयोजन किया गया. कैंप में बीपी (BP), थायरॉइड (Thyroid) व शुगर जैसी विभिन्न बीमारियों का मुफ्त में चेकअप किया गया. जवाहर पार्क में यह हेल्थ कैंप आयोजित किया गया है. निगम पार्षद ममता यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश तेजी से विकास की तरफ आगे बढ़ रहा है. जी-20 की अध्यक्षता में देश का इंटरनेशनल मंच पर काफी बड़ा नाम हुआ है.
हस्ताक्षर अभियान चलाया:रोहिणी स्थित जापानी पार्क में प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर भाजपा द्वारा फिट इंडिया के तर्ज पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने केक काट कर मिठाई का वितरण किया. इस मौके पर लोगों ने प्रधानमंत्री के सम्मान में हस्ताक्षर कर उनको अपना समर्थन दिखाया.
ये भी पढ़ें:
- दिल्ली के मनोहर लोहिया अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में घुसा बंदर, डंडा लेकर पीछे भागे डॉक्टर, देखें वीडियो
- Delhi Water Crisis: NDMC की आरएमएल हॉस्पिटल के बाहर लगी वॉटर वेंडिंग मशीन महीनों से खराब, लोग परेशान