नई दिल्ली:एसडीएमसी वेस्ट जोन के राजौरी गार्डन वार्ड में आज ड्रोन की मदद से सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. जिससे बिल्डिंग के ऊपरी हिस्सों को भी सैनेटाइज किया जा सके. ये कार्य साउथ दिल्ली नगर निगम की ओर से किया गया. जिसकी देखरेख पूर्व मेयर सुभाष आर्या और निगम पार्षद कर्नल ओबरॉय ने की.
राजौरी गार्डन वार्ड में सैनिटाइजेशन
नेहरू मार्केट और अन्य इलाकों में हुआ सैनिटाइजेशन
ड्रोन की मदद से राजौरी गार्डन के नेहरू मार्केट के साथ-साथ अन्य इलाकों और सोसाइटी पार्क में भी सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. वैसे तो हर इलाके में ट्रक और टैंकर आदि से छिड़काव किया जा रहा है परंतु ड्रोन से सैनिटाइजर छिड़काव करने का ये पहला नजारा देखने को मिला है.
बिल्डिंगों के ऊपरी हिस्सों को ड्रोन करेगा सैनेटाइज
इस बारे में पूर्व मेयर सुभाष आर्य ने ईटीवी भारत की टीम से खास बातचीत में बताया कि जब टैंकर और ट्रैक्टर के माध्यम से सैनिटाइजर का छिड़काव करवा रहे थे. तो उसकी हाइट केवल 6-7 फुट तक जाती थी. इसलिए अब ड्रोन की मदद से सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया जा रहा है. जिससे सभी बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से तक सैनिटाइजर पहुंच सके.
हर तरह के उपकरणों के साथ तैयार है प्रशासन
इस बारे में निगम पार्षद कर्नल ओबरॉय ने बातचीत में बताया कि कोरोना वायरस हर जगह फैला हुआ है. जिसे जड़ से मिटाने के लिए प्रशासन की ओर से हर तरह के उपकरण इस्तेमाल किए जा रहे हैं. जिसमें टैंकर, बैकपैक आदि से लेकर ड्रोन तक के आधुनिक उपकरणों को भी शामिल किया गया है. ताकि सैनिटाइजर के छिड़काव में किसी भी तरह की परेशानी ना आए.