दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Son Killed His Father In Delhi: बेटा पिता का कत्ल कर पहुंच गया श्मशान घाट, अंतिम संस्कार के दौरान खुला राज - खबर पंजाबी बाग इलाके से सामने आई

दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद वह पिता का शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पहुंच गया. हालांकि उसने जैसा सोचा था वैसा हुआ नहीं. यहां उसकी एक गलती से उसका सारा राज खुल गया

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 13, 2023, 12:49 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की गला रेत कर हत्या कर दी. खबर पंजाबी बाग इलाके से सामने आई है जहां शराब के आदि पिता से परेशान होकर आरोपी रिंकू यादव ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. और हत्या करने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट लेकर पहुंचा गया. लेकिन तभी अंतिम संस्कार की क्रिया के दौरान पंडित ने गर्दन पर कटे होने का निशान देख. जब पुजारी ने इसके बारे में बेटे से पूछा तो उसने कोई सही जवाब नहीं दिया. शक होने पर पंडित ने पुलिस को फोन कर दिया.

पुजारी से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया और आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. वेस्ट जिले के DCP विचित्र वीर ने बताया अधिक जानकारी देते हुए बताया कि," मादीपुर, पंजाबी बाग का रहने वाला एक व्यक्ति जिसका नाम रिंकू यादव है, अपने पिता सतीश यादव का शव लेकर श्मशान घाट पश्चिम पुरी आया हुआ था. आरोपी अपने पिता को मारकर चुपचाप अंतिम संस्कार कराने की फिराक में था, ताकि सब सामान्य लगे. लेकिन दाह संस्कार के दौरान पंडित ने शव की गर्दन पर कुछ सर्जिकल कट देखा. पंडित ने रिंकू से इसके बारे में पूछताछ की लेकिन उसने सवालों का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. शक होने पर पंडित ने पीसीआर को कॉल जानकारी दी."

जब पुलिस ने बेटे से कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया और अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि उसके पिता काफी शराब पीते थे और परिवार का जीना मुहाल कर दिया था. इससे तंग आकर उसने वारदात को अंजाम दिया. और पिता की ब्लेड से गला काटकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. परिवार के अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details