नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने पेंशन के लिए विकेंद्रीकरण प्रक्रिया व्यवस्था लागू की है. इससे करीब आठ लाख लोगों फायदा मिलने की उम्मीद है. गुरुवार को समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने नॉर्थ वेस्ट जिला कार्यालय तिलक नगर दफ्तर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभाग के अधिकारियों को लंबित पड़ी समस्याओं के जल्द निस्तारण का निर्देश दिया.
उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि पेंशन का जिन लाभार्थियों का आधार कार्ड लिंक नहीं है उनसे फोन करके या अन्य माध्यमों से संपर्क करके जल्द से जल्द आधार कार्ड को लिंक करवाया जाए. जानकारी के अनुसार करीब 50,000 पेंशन धारकों का आधार नंबर सब्सिडी पोर्टल पर लिंक नहीं होने की वजह से उनका पेंशन बैंक द्वारा समाज कल्याण विभाग को वापस जा रहा था, जिसको विभाग द्वारा संपर्क करके आधार नंबर लिंक कराने के लिए अनुरोध किया जा रहा था.
ये भी पढ़ेंः साहित्य अकादमी पुरस्कार 2022ः हिंदी में बद्री नारायण और अंग्रेजी में अनुराधा रॉय को अवार्ड
दरअसल विकेंद्रीकरण प्रक्रिया व्यवस्था पहली बार लागू की गई है, इसके तहत अब पेंशन लाभार्थियों की समस्याओं का निपटारा करने में सहूलियत होगी और उन्हें समय पर पेंशन मिल सकेगी. जबकि पहले पेंशन के लिए पूरे राज्य के डाटा को एक जगह फाइनेंशियल असिस्टेंट स्कीम के तहत एक ब्रांच में एकत्रित किया जाता था. वहां से सभी पेंशन धारकों को पेंशन जारी किया जाता था. इस प्रोसेस में काफी वक्त लगता था इस समय सीमा को कम करने के लिए जिला समाज कल्याण विभाग अधिकारी को पेंशन वितरण और उससे जुड़े हुए काम को पूरा करने के लिए निर्देश दिया गया है. समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने कहा कि इस नई योजना के शुरू करने से 5 लाख पेंशन धारकों को फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़ेंः Year Ender 2022: जब देश के सर्वोच्च पद पर आसीन हुईं द्रौपदी मुर्मू