नई दिल्ली:नजफगढ़ इलाके में दिनदहाड़े एक सोशल मीडिया स्टार मोहित मोर की हत्या के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. बता दें कि आरोपी विरोधी को सबक सिखाने के लिए और अपराध की दुनिया में अपना नाम बनाने के लिए किसी बड़े गैंग में शामिल होना चाहता था.
स्पेशल सेल के हत्थे चढ़ गया
आरोपी कपिल सांगवान ने गैंग के बदमाश से संपर्क किया तो उसने पहले उसका ट्रायल लेने की बात कही. उसे पिस्तौल देकर दो गैंग के सदस्यों के साथ भेजा, जहां उसने हत्या को अंजाम दिया. उसने हत्या कर गैंग में एंट्री तो पा ली, लेकिन वह स्पेशल सेल के हत्थे चढ़ गया.
बदला लेना चाहता था
जानकारी के अनुसार घुम्मन हेड़ा में रहने वाला नाबालिग सरकारी स्कूल में दसवीं कक्षा तक पढ़ा है. इसके बाद वह पढ़ाई छोड़कर इलाके के कुछ बदमाशों के साथ उठने-बैठने लगा.
इसी दौरान गांव के ही एक शख्स से उसका झगड़ा हो गया. इस झगड़े के बाद से वह खुद को अपमानित महसूस करने लगा और इसका बदला लेने के लिए मौका तलाशने लगा, लेकिन उसे पता था कि वह अपने बलबूते बदला नहीं ले सकता. इसके लिए उसे किसी बड़े गैंग में शामिल होना पड़ेगा.
कपिल सांगवान गैंग में पहुंचा भर्ती होने
इस जगह पर दो प्रमुख गैंग सक्रिय हैं. एक मंजीत महाल का गैंग है, जबकि दूसरा कपिल सांगवान उर्फ नंदू का. दोनों गैंग के बीच में रंजिश चल रही है और इसमें कई हत्याओं को अंजाम दिया जा चुका है.
नाबालिग अपने एक दोस्त के माध्यम से कपिल सांगवान गैंग के सदस्य संदीप उर्फ काले से मिला. उसने बताया कि वह उनके गैंग में शामिल होना चाहता है. संदीप ने उसे बताया कि वह ऐसे किसी को भी अपने साथ नहीं जोड़ते. उनके गैंग में शामिल होने के लिए उसे ट्रायल देना होगा. नाबालिग इसके लिए तैयार हो गया.
हत्या कर ट्रायल किया पास
बीते 21 मई को उसे संदीप ने फोन कर नजफगढ़ में मिलने के लिए बुलाया. उसे बताया कि आज उसका ट्रायल होना है. उसे एक पिस्तौल दी और दो अन्य युवकों के साथ हत्या करने भेज दिया. उसे बताया गया कि दुकान पर बैठे शख्स को गोली मारनी है. इन दोनों युवकों के साथ जाकर उसने टिक टॉक स्टार मोहित मोर की हत्या कर दी.
हत्या के बाद वह जब लौटा तो उसे संदीप ने बताया कि वह ट्रायल में पास हो गया. अब वह उनके गैंग में शामिल हो गया. लेकिन गैंग का हिस्सा बनने के 48 घंटे के भीतर उसे स्पेशल सेल ने पकड़ लिया. उसे फिलहाल बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.