नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली में बदमाशों के हौसले पूरी तरह से बुलंद है. जहां चाहें खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला राजौरी गार्डन थाना इलाके का है, जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. दूसरी तरफ वारदात के 24 घंटे बीतने के बावजूद पुलिस को अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
वेस्ट जिले के एडिशनल डीसीपी अक्षत कौशल का कहना है कि पुलिस की कई टीमें अपराधियों को पकड़ने में लगी हुई है. जल्द वह पुलिस की गिरफ्त में होंगे. वारदात गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है. जब राजोरी गार्डन थाने के सुभाष नगर में रहने वाली एक महिला श्रेया लूथरा इलाके की ही एक स्टोर पर सोने का सामान खरीदने गई. तभी दुकान में एक बदमाश घुसे और महिला से चेन छीनने लगे. महिला ने विरोध किया तो बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी. हालांकि, इस बीच महिला को धक्का देख बदमाशों ने गले से चैन लूट लिया.
भागने के दौरान बदमाशों की पिस्टल मौके पर ही गिर गया. पुलिस के मुताबिक एक बदमाश दुकान के अंदर घुस कर इस वारदात को अंजाम दे रहा था. जबकि उसका दूसरा साथी बाहर बाइक पर उसका इंतजार कर रहा था. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया. पुलिस दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल कर बदमाशों का सुराग जुटाने में लगी है.