नई दिल्लीः मुंडका थाने की पुलिस टीम ने दो शातिर झपटमारों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से एक मोटरसाइकिल और छीना गया मोबाइल फोन बरामद हुआ. इन दोनों की पहचान अभिषेक और रोहित कुमार मिश्रा के रूप में हुई है.
स्पेशल ड्राइव के तहत मुंडका पुलिस की गिरफ्त में आए 2 स्नैचर्स - डीसीपी डॉ.अकोन
मुंडका पुलिस ने दो झपटमारों को गिरफ्तार कर एक मोटरसाइकिल और छीना हुआ मोबाइल फोन बरामद की है. आरोपियों की पहचान अभिषेक और रोहित कुमार मिश्रा के रूप में हुई है.
डीसीपी डॉ.अकोन के अनुसार आउटर डिस्ट्रिक्ट पुलिस चोरी के मामलों का खुलासा करने के लिए एक स्पेशल ड्राइव चला रही है. इसी के तहत मुंडका एसएचओ सुरेंद्र सिंह संधू की देख-रेख में सब इंस्पेक्टर रमेश, हेड कॉन्स्टेबल जोगिंदर, सनेज और कॉन्स्टेबल अमित की टीम ने सीक्रेट इंफॉर्मेशन और सीसीटीवी फुटेज की मदद से इन दोनों को पकड़ा.
मोबाइल फोन और बाइक बरामद
इनके पास से छीने गए मोबाइल फोन के साथ वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली मोटरसाइकिल भी बरामद की गई. जिसके बाद इन दोनों पर मुंडका थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस द्वारा अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.