नई दिल्ली:वेस्ट दिल्ली के हरिनगर इलाके की पुलिस ने एक ऐसे शातिर स्नैचर को गिरफ्तार किया है. जो 17 साल के नाबालिग बेटे के साथ बाइक पर वारदात को अंजाम देता था.
चेन स्नैचर को पुलिस ने किया गिरफ्तार रिटायर्ड कैबिनेट सेक्रेटरी बुजुर्ग महिला से चेन लूटने की वारदात के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
नांगलोई का रहने वाला है आरोपी
डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित के अनुसार गिरफ्तार किए गए इस स्नैचर का नाम संजय शर्मा है, जो नांगलोई का रहने वाला है. एसीपी राजौरी गार्डन के एस एन सुबुद्धि की देखरेख में एसएचओ विजेंद्र सिंह और कांस्टेबल दीपक की टीम ने इस शातिर को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है.
इसके पास से सोने की 4 चेन और दो अंगूठी बरामद की गई है. जिनमें से एक चेन वह थी जिसे उसने बुज़ुर्ग महिला से लूटी थी.
आधा दर्जन मामलों में रह चुका है शामिल
पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली बाइक भी बरामद कर ली है. पुलिस टीम को पता चला कि यह आधा दर्जन से ज्यादा मामलों में शामिल रहा है. और अभी इसकी गिरफ्तारी से कई और मामलों का खुलासा हुआ है.
वारदात के बाद बदल लेता था कपड़े
खास बात यह है कि यह अपने साथ बैग लेकर चलता है और वारदात करने के बाद अपना शर्ट बदल लेता है. जिससे की यह पहचान में न आ सके. और जिस बाइक पर वारदात को अंजाम देता है, उस बाइक का नंबर वारदात के बाद बदल लेता है.