दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Tilak Nagar: पुलिस ने स्नैचर को किया गिरफ्तार, मोबाइल और बाइक बरामद - Tilak Nagar police recovered bike and mobile

तिलक नगर पुलिस (Tilak Nagar Police) ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है और उसके पास से स्नैच किए हुए तीन मोबाइल और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.

Breaking News

By

Published : Jun 6, 2021, 4:38 AM IST

नई दिल्ली: तिलक नगर पुलिस (Tilak Nagar Police) ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है और उसके पास से स्नैच किए हुए तीन मोबाइल और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें-Noida: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, लूट और चैन स्नैचिंग की वारदात को देते थे अंजाम

पुलिस टीम ने शातिर को किया गिरफ्तार

तिलक नगर थाना पुलिस (Tilak Nagar Police) को इलाके का एक शातिर स्नैचर मनप्रीत सिंह उर्फ मनु के आने की जानकारी मिली. इसके बाद तिलक नगर इलाके के एसीपी सुरेंद्र सिंह की गाइडेंस में और तिलक नगर थाने के एसएचओ सुनील कुमार के निर्देशन में एक टीम बनाई गई. इसमें एसआई अनुज मोर, अंशु कादयान एएसआई, जयवीर सिंह हेड कांस्टेबल, प्यारेलाल हेड कांस्टेबल, विनोद कांस्टेबल, प्रमोद कांस्टेबल, पुरुषोत्तम और कांस्टेबल हेमंत को शामिल किया गया. इसके बाद इलाके में ट्रैप लगाकर इस शातिर स्नैचर को गिरफ्तार किया गया.

आरोपी पर पहले से ही चार मामले दर्ज
आरोपी संत गढ़ तिलक नगर इलाके का रहने वाला है और उस पर पहले से 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उसके पास से स्नैच किए हुए तीन मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की. इसी बाइक से यह स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता था. इसके अलावा उसके पास से लगभग ₹5000 भी बरामद किए गए हैं और इसकी गिरफ्तारी से तिलक नगर इलाके के स्नैचिंग के तीन वारदातों को सुलझा लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details