नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कई क्षेत्रों के अंदर बड़ी संख्या में लघु एवं कुटीर उद्योग चल रहे हैं. लेकिन महामारी का रूप ले चुकी कोरोना की वजह से इन सभी एवं लघु एवं कुटीर उद्योगों पर काफी बुरा असर पड़ा है. यहां तक कि राजधानी दिल्ली के लगभग 50 प्रतिशथ लघु एवं कुटीर उद्योग अब बंद होने की कगार पर पहुंच चुके हैं.
लघु एवं कुटीर उद्योग के अंतर्गत चल रही फैक्ट्री मालिकों के पास अपनी फैक्ट्री चलाने के लिए ना तो पैसा है और ना ही कर्मचारियों को देने के लिए वेतन. जिसकी वजह से लघु एवं कुटीर उद्योग के फैक्ट्री मालिकों को अपनी अपनी फैक्ट्री बंद करनी पड़ रही है.
बाजार में नहीं मिल रहा काम
इसी बीच ईटीवी भारत की टीम गई बसई दारापुर के क्षेत्र में जहां पर एक बड़ा इलाका लघु एवं कुटीर उद्योगों की फैक्ट्रियां का है. अनिल त्यागी जो बसई दारापुर क्षेत्र के अंदर ही पंखे की फैक्ट्री के मालिक हैं और उनकी फैक्ट्री लघु उद्योग के अंतर्गत आती है. उनसे ईटीवी भारत ने बातचीत की तो अनिल त्यागी ने बताया कि बाजार में इन दिनों बिल्कुल भी काम नहीं है.
उन्होंने बनाया कि जून के महीने में आम तौर पर काफी ज्यादा पंखों की बिक्री होती है. लेकिन इस साल बिल्कुल भी बिक्री नहीं हुई है. पहले का जो माल हम लोग लेकर आए थे. इस आशा में कि उसकी बिक्री होगी. वो अभी तक वैसे का वैसे ही पड़ा है. बस रॉ मटेरियल को असेंबल करके पंखे बनाए जा रहे हैं. पहले मेरे पास 9 कारीगर काम करते थे लेकिन अब हालात ये हैं कि सिर्फ तीन मजदूरों से काम चलाना पड़ रहा है.