नई दिल्ली:26 जनवरी से ठीक पहले द्वारका के उत्तम नगर इलाके में एक स्कूल की दीवार पर एक बार फिर खालिस्तान के समर्थन वाले नारे लिखे गए हैं. शुक्रवार को पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली फौरन मौके पर पहुंच कर नारे को मिटाया और FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई. पुलिस खुद इस स्लोगन को मिटाते नजर आए, क्योंकि इससे संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
खालिस्तान की मांग को लेकर कनाडा में बैठे कुछ अलगाववादी तत्व दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लगातार खालिस्तान के समर्थन वाले स्लोगन लिखने की घटना सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें :नापाक हरकत, हनुमानगढ़ जंक्शन की दीवार पर लिखा खालिस्तान समर्थन में नारा, जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की पुष्टि द्वारका जिले के डीसीपी अंकित कुमार ने की. अब पुलिस टीम स्कूल की दीवार पर जहां स्लोगन लिखा गया उसके आसपास आने जाने वाले रास्ते पर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक कर रही है. ताकि यह पता चल सके कि इसे लिखने की घटना को अंजाम किसने दिया.
इससे चार दिन पहले चंद्र विहार इलाके में खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखने की घटना सामने आई, जिसकी जांच पुलिस कर रही है. उसके अलावा दिल्ली के कई इलाकों में मेट्रो स्टेशन की दीवार पर इस तरह स्लोगन लिखने की घटना सामने आई थी, जिसमें पहले गिरफ्तारी हो चुकी है. अब 26 जनवरी से पहले हुई इस घटना में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें :भारत-कनाडा विवाद पर पूर्व अटॉर्नी जनरल कनाडा उज्जल दोसांझ ने कहा- बातचीत करने की जरूरत, खालिस्तान को लेकर कही ये बड़ी बात