दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुलिस फैमिली वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्किल सेंटर का किया गया उद्घाटन - skill centre in shalimar bagh news

स्किल सेंटर में पुलिस परिवारों की महिला सदस्यों को ब्यूटी पार्लर और कपड़ों की सिलाई से संबंधित क्षेत्र में ट्रेनिंग दी जाएगी. जिससे वह ट्रेनिंग देने के बाद अपनी इच्छा अनुसार बिजनेस भी खोल सकेंगी.

skill centre inauguration in shalimar bagh by Police Family Welfare Society
पुलिस फैमिली वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्किल सेंटर का उद्घाटन

By

Published : Dec 25, 2020, 6:58 PM IST

नई दिल्ली:पुलिस फैमिली वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शालीमार बाग में एक नए स्किल सेंटर का उद्घाटन किया गया. जिसमें चीफ गेस्ट के तौर पर पुलिस फैमिली वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष प्रतिमा श्रीवास्तव शामिल हुई और उन्होंने इस सेंटर का उद्घाटन किया.

स्किल सेंटर का उद्घाटन

महिलाओं के लिए आयोजित किए जा रहे हैं ऑनलाइन प्रोग्राम

इस स्किल सेंटर में पुलिस परिवारों की महिला सदस्यों को ब्यूटी पार्लर और कपड़ों की सिलाई से संबंधित क्षेत्र में ट्रेनिंग दी जाएगी. जिससे वह ट्रेनिंग देने के बाद अपनी इच्छा अनुसार बिजनेस भी खोल सकेंगी. आपको बता दें कि कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान भी पुलिस फैमिली वेलफेयर सेंटर द्वारा ऑनलाइन समर कैंप, खाना खजाना और वी केयर जैसे प्रोग्राम का आयोजन किए गए थे. इस प्रोग्राम में शामिल महिलाओं में से विजेता महिलाओं को सम्मानित किया गया था, ताकि वह लगातार इस तरह के प्रोग्राम में शामिल होकर कुछ नया सीखने के लिए आगे आए और अन्य महिलाओं को इस बारे में जागरूक करें.


स्किल डेवलपमेंट वेलफेयर सेंटर का मुख्य उद्देश्य

इस दौरान अध्यक्ष प्रतिमा श्रीवास्तव ने बताया कि इस वेलफेयर सेंटर का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग देने के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए तैयार करना है जिससे महिलाओं की स्किल और कार्यशैली का विकास हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details