दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पश्चिमी दिल्ली में छह बर्गलर गिरफ्तार, पिस्टल और 10 कारतूस बरामद - पश्चिमी दिल्ली में छह बर्गलर गिरफ्तार

वेस्ट दिल्ली एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने 6 शातिर बर्गलर को गिरफ्तार किया है जो इलाके में लगातार वर्गलरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे.

पश्चिमी दिल्ली में छह बर्गलर गिरफ्तार, पिस्टल और 10 कारतूस बरामद
पश्चिमी दिल्ली में छह बर्गलर गिरफ्तार, पिस्टल और 10 कारतूस बरामद

By

Published : Mar 24, 2021, 4:01 PM IST

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने 6 शातिर बर्गलर को गिरफ्तार किया है जो इलाके में लगातार वर्गलरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे और पुलिस के लिए मुसीबत बने हुए थे.

ये भी पढ़ें- बिना नाम चलेगी घर-घर राशन पहुंचाने की योजना, दिल्ली कैबिनेट ने दी मंजूरी

6 हाई प्रोफाइल बर्गलर गिरफ्तार
21 मार्च को एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड के सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह को खुफिया जानकारी मिली थी कि केशोपुर इलाके में स्कॉर्पियो कार में सवार 5-6 बर्गलर किसी से मिलने आने वाले हैं. इस जानकारी के बाद एसीपी सुदेश रंगा और इंस्पेक्टर अरुण चौहान के नेतृत्व में एसआई अजय कुमार, एसआई शैलेन्द्र सिंह, एएसआई मंजीत सिंह, हेड कॉन्स्टेबल श्रीपाल, मोहन, कॉन्स्टेबल प्रवीण, कॉन्स्टेबल राहुल, प्रवीण मलिक की टीम बनाई गई और केशोपुर मंडी के गेट नंबर दो के पास ट्रैप लगाया गया. कुछ ही देर बाद एक काले रंग की स्कॉर्पियो आई जो रुकने के बाद किसी के आने का इंतजार कर रही थी. इस बीच योजना के अनुसार टीम ने गाड़ी को घेरकर सबको गिरफ्तार किया, तलाशी के दौरान टीम को एक पिस्टल और दो बर्गलर के पास से लगभग दस जिंदा कारतूस मिले.

ये भी पढ़ें- न्यूनतम मजदूरी पर दिल्ली सरकार के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई आज

पिस्टल बरामद, 16 मामले सुलझे
पुलिस को कुल 6 बर्गलर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली और इनके पास से पिस्टल और कारतूस के अलावा चांदी के बर्तन, चांदी की ज्वेलरी, सोने की ज्वेलरी, एलईडी टीवी, दो कैमरा, चोरी की स्कॉर्पियो और घरों के ताले और दरवाजे तोड़ने के औजार भी बरामद किए हैं. इनकी गिरफ्तारी से बर्गलरी और चोरी की लगभग डेढ़ दर्जन मामले सुलझ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details