नई दिल्लीःतिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के के दो-दो वीडियो के सामने आने के बाद तिहाड़ की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. दिल्ली सरकार के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन जेल नंबर 7 में और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल नंबर एक में बंद है. ताजपुरिया की हत्या के बाद दोनों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इतना ही नहीं, जेल की सुरक्षा की समीक्षा भी की जा रही है, ताकि इन्हें किसी तरह का कोई खतरा न हो. उन्हें फिलहाल सैर करने पर रोक लगा दी गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जेल की सुरक्षा में तैनात तमिलनाडु स्पेशल पुलिस को भी सतर्क रहने का निर्देश जारी किया गया है. दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन जेल नंबर 7 में बंद है. वहां कोई बड़ा अपराधी या गैंगस्टर नहीं है, लेकिन पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जिस जेल में बंद हैं, वहां कुछ इनामी बदमाश बंद हैं. सिसोदिया के जेल नंबर 1 के वार्ड नंबर 9 में कोई बड़ा या नामी बदमाश अथवा गैंगस्टर बंद नहीं है.