दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Security in Tihar: टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के सैर करने पर लगी रोक - टिल्लू ताजपुरिया की हत्या

तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद जेल में बंद दिल्ली सरकार के दोनों पूर्व मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. उन्हें कुछ दिनों के लिए जेल के सेल से बाहर निकलने और सैर करने पर रोक लगा दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 6, 2023, 10:26 AM IST

नई दिल्लीःतिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के के दो-दो वीडियो के सामने आने के बाद तिहाड़ की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. दिल्ली सरकार के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन जेल नंबर 7 में और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल नंबर एक में बंद है. ताजपुरिया की हत्या के बाद दोनों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इतना ही नहीं, जेल की सुरक्षा की समीक्षा भी की जा रही है, ताकि इन्हें किसी तरह का कोई खतरा न हो. उन्हें फिलहाल सैर करने पर रोक लगा दी गई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जेल की सुरक्षा में तैनात तमिलनाडु स्पेशल पुलिस को भी सतर्क रहने का निर्देश जारी किया गया है. दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन जेल नंबर 7 में बंद है. वहां कोई बड़ा अपराधी या गैंगस्टर नहीं है, लेकिन पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जिस जेल में बंद हैं, वहां कुछ इनामी बदमाश बंद हैं. सिसोदिया के जेल नंबर 1 के वार्ड नंबर 9 में कोई बड़ा या नामी बदमाश अथवा गैंगस्टर बंद नहीं है.

ये भी पढ़ेंः Manipuri Protest: मुखर्जी नगर में मणिपुर के लोगों के साथ बदसलूकी और मारपीट, थाने के सामने जमकर प्रदर्शन

जेल सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि जेल प्रशासन ने तमाम जेल अधीक्षकों को साफ तौर पर यह निर्देश दिया है कि किसी भी हाई प्रोफाइल कैदी के आसपास किसी गैंगस्टर या गैंग वाले बदमाशों को न रखा जाए. इसके साथ ही वहां तैनात पुलिस फोर्स या जेल स्टाफ सभी सतर्क और अलर्ट रहें. मिली जानकारी के अनुसार सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के वार्ड के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. साथ ही उन्हें अपने सेल से कम से कम बाहर निकलने को कहा गया है. इस बीच उनके सैर करने पर भी फिलहाल रोक लगा दी गई है. दरअसल ये कदम जेल के बिगड़े हालात के बाद लगाया गया है.

ये भी पढ़ेंः Encounter in Baramulla JK: जम्मू कश्मीर में लश्कर का एक आतंकी ढेर, जायजा लेने पहुंचेंगे रक्षामंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details