नई दिल्ली: दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की मंगलवार को परीक्षा थी, लेकिन कीर्ति नगर के सेंटर पर एक सिख युवक को परीक्षा से रोक दिया गया. युवक ने बताया कि क्योंकि उसके पास कृपाण थी, इसलिए परीक्षा देने से रोका गया. सिख युवक ने पुलिस से मामले की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है.
करियर में आड़े आया धर्म! कृपाण के चलते नहीं देने दिया DSSSB का एग्जाम - dsssb exam
युवक हरमीत ने काफी अच्छे से तैयारियां की और DSSSB के एग्जाम में बैठकर दिल्ली सरकार में नौकरी का सपना देखा था, लेकिन जब वो मंगलवार को कीर्ति नगर के एक निजी सेंटर पर पहुंचे, तो उन्हें परीक्षा देने से रोक दिया गया.
युवक को परीक्षा देने से रोका
युवक हरमीत ने काफी अच्छे से तैयारियां की और DSSSB के एग्जाम में बैठकर दिल्ली सरकार में नौकरी का सपना देखा था, लेकिन जब वो मंगलवार को कीर्ति नगर के एक निजी सेंटर पर पहुंचे. तो हरमीत को ये कहकर अंदर जाने से मना कर दिया गया कि उन्होंने कृपाण धारण किया है उन्हें परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा. जसमीत ने काफी देर तक स्टाफ को समझाने की कोशिश की लेकिन उनकी एक ना सुनी गई और उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया.
आखिरकार हरमीत की परीक्षा छूट गई, उन्होंने उस कर्मचारी से मनाही के लिए लिखित में देने को कहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया, बाद में उन्होंने 100 नंबर पर कॉल किया तब पुलिस आई और उससे बयान लेकर कार्रवाई की बात कह रही है.