नई दिल्ली: शिवरात्रि के पर्व को हिंदू धर्म मे बड़ा ही मुख्य माना जाता है और शिवरात्रि से एक दिन पहले शिव विवाह कराया जाता है. वहीं आज दिल्ली के सदर बाजार में भगवान शिव का विवाह कराया गया. भगवान शिव की बारात की इस झांकी को देखने हजारो लोग उमड़ पढ़े. भगवान शिव नदी बैल की सवारी करके और भूतो की बारात लेकर माता पार्वती से व्याह करने पहुंचे.
इस बारात में हजारों लोग बाराती बने. इस बारात में दिल्ली सदर बाजार के व्यपारियों ने भी भाग लिया और सभी धर्मों के लोग इस बारात में शामिल हुए. इस बारात को हर साल इसी प्रकार धूमधाम से मनाते हैं और भगवान शिव और पार्वती जी से प्रथना करते हैं कि अपनी कृपा ऐसे ही बनाए रखना.
फूलचंद मंदिर के प्रधान नारायण गुप्ता ने बताया कि पिछले 25 सालों से हम महाशिवरात्रि के एक दिन पहले हम शिव जी की बारात निकलते हैं. इस शिव बारात में आसपास के इलाकों के लोगों के साथ व्यापारी वर्ग भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. इसमें हर धर्म के लोग शामिल होते हैं और एकता का संदेश देते हैं.