नई दिल्लीः शिवाजी एन्क्लेव और राजा गार्डन चौक के बीच में स्थित मंदिर का नाम टिपड़ी वाले बाबा के नाम पर है. जहां दूरदराज के लोग माथा टेकने आते हैं और अपनी मन्नतें पूरी करने के लिए शिवलिंग की पूजा करते हैं. जानकार बताते हैं कि वर्षों पहले यहां पर एक बाबा रहते थे, जो यहां की देख-भाल करते थे.
राजा गार्डनः टिपड़ी वाले बाबा मंदिर में होती हैं शिवलिंग की पूजा - शिवलिंग
टिपड़ी वाले बाबा के मंदिर कमेटि ने कुछ अहम जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि यहां दूरदराज के लोग माथा टेकने आते हैं और शिवलिंग की पूजा करते हैं.
![राजा गार्डनः टिपड़ी वाले बाबा मंदिर में होती हैं शिवलिंग की पूजा shiv ling worship at tipdi baba temple raja garden](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7839743-thumbnail-3x2-am.jpg)
शिवलिंग की पूजा
टिपड़ी वाले बाबा मंदिर में होती है शिवलिंग की पूजा
बाद में उन्होंने यहीं पर अपना शरीर त्याग दिया था. तभी से यह जगह टिपड़ी वाले बाबा के नाम से जाना जाने लगा. मंदिर कमेटी ने बताया कि धीरे-धीरे यहां पर भक्तों की संख्या बढ़ती चली गई और अब जाकर एक मंदिर बन गया है.
मंदिर कमेटि ने बताया कि यहां पर शिवलिंग की पूजा की जाती है. नाम को लेकर बताया गया कि इस जगह पर एक बाबा रहते थे. तब यह जगह ऊंचाई पर होती थी, तभी से यह मंदिर टिपड़ी वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध हो गया.