दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गुरुद्वारा चुनाव: शिरोमणि अकाली दल ने बादल गुट पर लगाए गंभीर आरोप - दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के चुनाव

जल्द ही दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के चुनाव होने हैं, जिसको लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियां कर रही हैं. इसी कड़ी में शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के अध्यक्ष ने बादल गुट पर कई गंभीर आरोप लगाए.

Shiromani Akali Dal has made serious allegations against the Badal group in Delhi
बादल गुट पर लगाए गंभीर आरोप

By

Published : Apr 5, 2021, 12:08 PM IST

नई दिल्ली: गुरुद्वारा चुनाव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. ऐसे में पार्टियां अपने-अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी कर रही हैं. इसी कड़ी में विकासपुरी इलाके में शिरोमणी अकाली दल दिल्ली के प्रत्याशी अमरीक सिंह के ऑफिस उद्घाटन के मौके पर पार्टी के प्रधान परमजीत सिंह सरना पहुंचे, जिन्होंने बादल गुट पर कई गंभीर आरोप लगाए और अमरीक सिंह के समर्थन में वोट करने की अपील की.


ये भी पढ़ें- बीजापुर मुठभेड़: शाह ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, घायल जवानों से भी करेंगे मुलाकात

जनसभा और कार्यालय का उद्घाटन

उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों में इस दल ने स्कूल, इंस्टिट्यूशन, अस्पताल सभी की हालत खराब कर दी. साथ ही उन्होंने वादा किया कि उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो वह कमेटी के स्कूलों को किसी भी निजी स्कूल से बेहतर बनाएंगे. साथ ही वहां मौजूद लोगों से अपील की कि इस बार बदलाव लाएं और अमरीक सिंह को वोट देकर जिताएं तभी यह बदलाव संभव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details