नई दिल्ली:राजधानी केवेस्ट जिले की साइबर थाना पुलिस ने सेक्सटॉर्शन गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी राजस्थान के अलवर से हुई है. दरअसल सोशल मीडिया पर महिला से दोस्ती के बाद एक बैंक मैनेजर इस गिरोह का शिकार बना था, जिससे 12 लाख रुपये की ठगी की गई थी.
एडिशनल डीसीपी अक्षत कौशल से मिली जानकारी के अनुसार, वेस्ट जिले के साइबर थाने में 23 मार्च को एक नेशनलाइज्ड बैंक के मैनेजर ने शिकायत दी थी कि करीब महीने भर पहले सोशल मीडिया पर उनकी एक महिला से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. इसके बाद दोनों की सोशल मीडिया पर बात होने लगी. उसने खुद को कामकाजी महिला बताया था और कहा था कि उसके पिता नहीं है. एक दिन बाद उसने पैसे की जरूरत बताकर शिकायतकर्ता से 3 हजार रुपये मांगे. इसके बाद 19 मार्च को उस महिला ने शिकायतकर्ता को एक वीडियो कॉल की, जिसमें वह अपने कपड़े उतार रही थी.
इंटरनेट पर वीडियो डालने की दी धमकी: अगले दिन शिकायतकर्ता को एक फोन आया, जिसमें फोन करने वाले ने अपने आप को पुलिस ऑफिसर बताया और कहा कि तुम्हारा वीडियो बन चुका है. उसने शिकायकर्ता से 12 लाख रुपये मांगे और ऐसा न किए जाने पर वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किए जाने की धमकी भी दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और इसकी गंभीरता को देखते हुए साइबर थाने के एसएचओ और रविंद्र अहलावत की निगरानी में एक टीम बनाई गई. इसमें एसआई मनजीत, हेड कॉन्स्टेबल सुनील, हेड कॉन्स्टेबल विकेंद्र और हेड कॉन्स्टेबल गिरीश को शामिल किया गया.