नई दिल्ली:इन दिनों अपराध के नए तरीके सेक्सटॉर्शन के जरिए लोगों को खूब ठगा जा रहा है. इसे लेकर दिल्ली पुलिस के पास काफी सारी शिकायतें आ रही हैं और इसमें अधिकतर पढ़े-लिखे वर्ग शामिल है. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने लोगों को आगाह करने के साथ-साथ जागरूक करने के लिए एक वीडियो जारी किया है. जिसमें साफ तौर पर बताया गया है कि कैसे एक व्यक्ति के पास वीडियो कॉल किया जाता है. इसी दौरान वह सेक्सटॉर्शन का शिकार होता है. दिल्ली पुलिस के जारी वीडियो में साफ तौर पर सेक्सटॉर्शन में किस तरह से लोगों को फंसाते हैं यह बताया गया है.
वीडियो कॉल रिसीव करने के बाद दूसरी तरफ से लड़की फोन पर उस व्यक्ति को बताती है कि अपना व्हाट्सएप चेक करो. जैसे ही वह व्यक्ति अपना व्हाट्सएप चेक करता है उस पर आए वीडियो को देखकर वह हैरान रह जाता है. वहीं, दूसरी तरफ से शुरू होता है पैसों का खेल, जो लाखों में खेला जाता है. आरोपी पीड़ित से लाखों रुपए की डिमांड करते हैं और पैसे न देने पर वीडियो लीक करने की धमकी देते हैं.