दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लाजवंती गार्डन इलाके में सीवर हुआ ओवरफ्लो, लोगों की बढ़ी परेशानी

दिल्ली के लाजवंती गार्डन इलाके में सीवर ओवरफ्लो होने से लोग परेशान हैं. सीवर का पानी गलियों, सड़कों पर जमा हो गया है.

By

Published : Jul 17, 2020, 6:45 PM IST

sewer overflow in lajwanti garden west delhi
लाजवंती गार्डन सीवर

नई दिल्लीः सिविक एजेंसी की लापरवाही लोगों के लिए मुसीबत बन जाते हैं. ऐसा ही हाल लाजवंती गार्डन का है, जहां पिछले काफी समय से सीवर जाम होने से लोग बेहद परेशान हैं. सीवर हर वक्त भरा रहता है जिसकी वजह से पानी सड़क पर जमा हो जाता है.

सीवर की वजह से बढ़ी लोगों की परेशानी

लोगों ने जलबोर्ड से शिकायत भी की, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. आस पास के लोग गंदे पानी के कारण बेहद परेशान हैं. लोगों ने बताया कि 24 घंटे सीवर से पानी निकलता है और सड़क पर जमा रहता है. लोगों ने कहा कि आस पास के अधिकतर सीवर का यही हाल है.

लोगों ने कहा कि जल बोर्ड से शिकायत भी की, लेकिन विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा. यह इलाका हरि नगर विधानसभा के तहत आता है. स्थानीय लोग इस बात से घबराए हुए हैं कि अभी सीवर का ये हाल है, तो जब बारिश शुरू होगी तब क्या होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details