दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ओम विहार: 30 साल बाद लगी सीवर की लाइनें भी टूट रही हैं, भ्रष्टाचार का लगा आरोप - ओम विहार सीवर लाइन

दिल्ली के ओम विहार के लोग कई सालों से लीवर की परेशानी को झेल रहे थे. अब जब सीवर की लाइन लगाई गई तो उसका टूटना भी शुरू हो गया है. लोगों ने इसको लेकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और कहा कि लाइन को बनाने में भ्रष्टाचार और लापरवाही बड़ा काराण है.

sewer lines constructed after 30 years are breaking again at om vihar in delhi
ओम विहार में सीवर की लाइनें टूटने पर लोगों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

By

Published : Aug 17, 2020, 11:48 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के ओम विहार इलाके में तीन दशकों से सीवर की लाइन से लोग परेशान हैं. लोग इसको बनाने में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं. लोगों का कहना है कि कुछ महीने पहले लंबी लड़ाई लड़कर सीवर की लाइन डलवाई गई. लेकिन उसे बनाने में भी भ्रष्टाचार और लापरवाही ऐसी हुई कि लाईन टूट गई है.

ओम विहार में सीवर की लाइनें टूटने पर लोगों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

लोगों का आरोप है कि वे 30 साल से इस कॉलोनी में रह रहे हैं और तब से सीवर की लाइन के लिए उन्होंने लंबी लड़ाई लड़ी. कॉलोनी के आरडब्ल्यूए के प्रधान और अन्य लोगों ने सहयोग दिया तब जाकर कुछ महीने पहले इस सीवर को डालने का काम हुआ. लेकिन, उस काम में भी पैसा खा लिया गया और सीवर के नीचे ज्यादा कुछ डाला ही नहीं गया. जिसके कारण थोड़ी बारिश क्या हुई कि सीवर की लाइन धंस गई.

दरअसल, ये इलाका घनी आबादी का है और सालों से इलाका उपेक्षित रहा. इतने कम दिनों में सीवर का ये हाल हो गया. इतना ही नहीं, इस इलाके में लोग गंदगी और नालियों के भरने से होने वाली समस्याओं से भी परेशान हैं. लोगों ने संबंधित विभाग को इसकी शिकायत भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details