नई दिल्लीः द्वारका जिले में 12वीं क्लास की स्टूडेंट पर एसिड अटैक (Acid attack on 12th class student in dwarka) मामले में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की कई टीमें लगा दी गई है. शुरुआती जांच के बाद तीन आरोपियों सचिन अरोड़ा, हर्षित अग्रवाल और विरेंद्र सिंह को हिरासत में लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी की तलाश में कई टीमें छापा मार रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवार आरोपियों की पहचान की गई है. जिस बाइक से वारदात को अंजाम दिया गया है, उसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है. पुलिस की टीम इस मामले में फुटेज के साथ-साथ टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस का भी मदद ले रही है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने एसिड को ऑनलाइन खरीदा था.
द्वारका जिले के डीसीपी एम हर्षवर्धन के मुताबिक, आरोपी बाइक सवार पीड़ित लड़की का पीछा कहां से कर रहे थे, इसके लिए उस रूट को भी चेक किया जा रहा है. वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार किस तरफ भागे और कहां तक उनका फुटेज मिल रहा है, इन सब एंगल से भी पुलिस की टीमें जांच में लगी है. पता चला है कि नीले रंग की बाइक पर दो लड़के सवार थे और वहीं से लड़की पर एसिड फेंका है. वारदात के समय लड़की की छोटी बहन भी साथ में थी. पीड़ित लड़की को तत्काल सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.