नई दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग रोहतक रोड के बगल में बनी सर्विस लाइन अब कूड़े के ढेर में तब्दील हो चुकी है. शिवाजी मेट्रो स्टेशन पर आने जाने वाले लोगों को इस गन्दगी और तेज दुर्गन्ध के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पंजाबी बाग में सर्विस रोड बनी कूड़े का ढेर डाले जा जा रहे हैं मलवे
बता दें कि यह सड़क रोहतक जाने के लिए मेन हाईवे है. जहां इस सड़क पर रोजाना लाखों वाहन गुजरते हैं. वहीं गंदगी के कारण राहगीरों को भी मजबूरी में मेन रोड पर चलना पड़ता है. जिससे दुर्घटनाओं की सम्भावना बनी रहती है. इस रोड पर लगातार अवैध रूप से मलवा डाला जा रहा है. इसी के चलते अक्सर रोहतक रोड पर ट्रैफिक जाम भी लगा रहता है.
बता दें कि इस रोड के किनारे और मेट्रो स्टेशन के पास सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं, इसके बावजूद भी प्रशासन की लापरवाही के कारण आज तक इन अवैध मलवा डालने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.