नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के द्वारका डिस्ट्रिक्ट के एपीजे कॉलेज ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर साइबर सिक्युरिटी और महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेंस को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया.
जिसमे दिल्ली-एनसीआर के 27 कॉलेजों के 500 से ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया.
द्वारका में APJ कॉलेज ने सेमिनार का किया आयोजन बच्चों को किया जागरुक
कॉलेज के डायरेक्टर ओपी खंडूजा ने द्वारका डीसीपी एंटो अल्फोंस और एसीपी राजेंद्र सिंह, एसएचओ राम निवास और सब इंस्पेक्टर अरविंद की पुलिस टीम का वेलकम करते हुए बच्चों को इंटरनेट के इस दौर में सोशल मीडिया और उसके चलते होने वाले साइबर क्राइम के बारे में बताया.
धमकी, फ्रॉड या साइबर चीट जैसे साइबर क्राइम के ही हिस्से है जिसको रोकने की हमको सख्त जरूरत है.
हिम्मत प्लस एप्प को इनस्टॉल करने की दी सलाह
साथ ही उन्होंने दिल्ली पुलिस की पहल 'हिम्मत प्लस एप्प' के बारे में बताते हुए बच्चों को फोन में इनस्टॉल करने की सलाह दी.
दिल्ली पुलिस की लेडी ऑफिसरों ने बच्चों को सेल्फ डिफेंस की डेमो ट्रेनिंग देकर इमरजेंसी सिचुएशन में अपने आप को सुरक्षित रखने की तकनीक भी बताई.
चीफ गेस्ट डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस ने बच्चों से बात करते हुए, सरकार द्वारा लोगो के लिए सुरक्षा और सेक्युरिटी के बारे में बताया. साथ ही महिला छात्रों को फ्री सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग की क्लास लेने की सलाह दी.