नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में छात्राओं के लिए दो दिवसीय सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का आयोजन वोकेशनल स्टडीज कॉलेज प्रशासन और उदनकार नाम की संस्था के सहयोग से किया जा रहा है. सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्घाटन शहरी मामलों के विशेषज्ञ और राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के राष्ट्रीय सह संयोजक लेखक जगदीश ममगई ने किया.
छत्राओं को प्रोफेसर डॉ. संगीता त्यागी, प्रोफेसर शुभम और प्रोफेसर सुनील ने सेल्फ डिफेंस की जरूरतों के बारे में बताया. इस मौके पर उदनकार एनजीओ के अध्यक्ष आशीष पोखरियाल शिक्षक मनस्वी पाठक के साथ-साथ कार्यक्रम के संयोजक श्रुति गुप्ता और मानसी तिवारी भी उपस्थित थे. इस मौके पर जगदीश ममगई ने कहा कि ऐसे ट्रेनिंग से शारीरिक मजबूती के साथ-साथ मानसिक मजबूती, व्यक्तित्व और आचार विचार पर भी काफी फर्क पड़ता है. आत्मरक्षा में सक्षम होने के लिए व्यक्तित्व निर्माण जरूरी है और इसके लिए आत्मबल का होना भी आवश्यक है, जिससे आप अपनी और अपने और अपनों की सुरक्षा कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि भारत का संविधान महिलाओं को समानता का अधिकार देता है और उनके द्वारा सामाजिक आर्थिक शैक्षिक और राजनीतिक भेदभाव को अनुमति नहीं है.
इसे भी पढ़ें:DU 99th Convocation: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं- नए भारत के निर्माण के लिए देखें बड़े सपने