नई दिल्लीः वेस्ट जिले में लगने वाले सभी कांवड़ शिविरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल ने कांवरिया शिविर का निरीक्षण कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि कांवरियों की सुरक्षा के साथ-साथ उनके आने के रूट और शिविर में रखे जाने वाले जल की भी खास तौर पर सुरक्षा की जा रही है. आतंकी घटनाओं के मद्देनजर भी विशेष चौकसी बरती जा रही है.
कांवरियों के आने वाले रूट के लिए ट्रैफिक पुलिस के इंतजामों पर भी चर्चा की जा रही है. उन्होंने बताया कि वे लगातार कई शिविरों में जाकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों को देख चुके हैं. खास तौर पर वहां पुलिस वालों की मौजूदगी को लेकर पुख्ता इंतजाम तो किए ही साथ ही इन शिविरों के संचालकों के साथ मीटिंग कर उन्हें कुछ खास निर्देश भी दिए गए हैं. कांवरियों को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं हो साथ ही उनकी सुरक्षा में कोई चूक ना हो.