दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वेस्ट जिला: कांवड़ शिविर की सुरक्षा व्यवस्था का डीसीपी ने लिया जायजा - दिल्ली कांवड़ शिविरों की सुरक्षा बढ़ाई

सावन के पावन महीने में हरिद्वार से जल लेकर कांवरियों का दिल्ली आना शुरू हो गया है. इन दिनों कांवरियों के आने की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. ऐसे में वेस्ट जिले में कांवरियों के रुकने और ठहरने के इंतजामों किये गये हैं. इन इलाकाें में पुलिस मुस्तैद है. आतंकी अलर्ट के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. जिले के डीसीपी ने कांवड़ शिविर में सुरक्षा का जायजा लिया.

जायजा
जायजा

By

Published : Jul 25, 2022, 10:49 AM IST

नई दिल्लीः वेस्ट जिले में लगने वाले सभी कांवड़ शिविरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल ने कांवरिया शिविर का निरीक्षण कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि कांवरियों की सुरक्षा के साथ-साथ उनके आने के रूट और शिविर में रखे जाने वाले जल की भी खास तौर पर सुरक्षा की जा रही है. आतंकी घटनाओं के मद्देनजर भी विशेष चौकसी बरती जा रही है.

कांवरियों के आने वाले रूट के लिए ट्रैफिक पुलिस के इंतजामों पर भी चर्चा की जा रही है. उन्होंने बताया कि वे लगातार कई शिविरों में जाकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों को देख चुके हैं. खास तौर पर वहां पुलिस वालों की मौजूदगी को लेकर पुख्ता इंतजाम तो किए ही साथ ही इन शिविरों के संचालकों के साथ मीटिंग कर उन्हें कुछ खास निर्देश भी दिए गए हैं. कांवरियों को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं हो साथ ही उनकी सुरक्षा में कोई चूक ना हो.

कांवड़ शिविर की सुरक्षा व्यवस्था का डीसीपी ने लिया जायजा

इसे भी पढ़ेंःकांवड़ यात्रियों की सुविधाओं के लिए MCD ने की खास तैयारी, जानिए बाकी जगहों का हाल

उन्होंने बताया कि जिले में कुल 21 ऐसे शिविर हैं जहां कांवरियों के रहने खाने-पीने की व्यवस्था की गई है. वहीं कांवड़ शिविर संचालकों का भी कहना है कि वे कोरोना के दो साल के रोक के बाद शुरू हुई कांवड़ यात्रा से खुश हैं. पुलिस के साथ मिलकर कांवरियों कि सुरक्षा का विशेष इंतजाम कर रहे हैं. वेस्ट जिले में कुल 21 कांवड़ शिविर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details