दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

टैगोर गार्डन: SDMC ने सुपर सकर मशीन से की सड़कों की सफाई - साउथ दिल्ली नगर निगम सड़कों की सफाई

साउथ दिल्ली नगर निगम (SDMC) लगातार दिल्ली के हर इलाके में सफाई अभियान चला रहा है. ऐसा ही कुछ टैगोर गार्डन इलाके में दिखा. जहां निगम ने सुपर सकर मशीन द्वारा सड़कों से धूल को हटाया.

SDMC removing dust from roads at tagore garden in delhi
SDMC सड़कों से धूल को हटवाने का कर रहा काम

By

Published : Nov 9, 2020, 4:36 PM IST

नई दिल्ली:एक तरफ जहां त्योहारी सीजन में कई इलाकों में सिविक एजेंसी की लापरवाही के कारण गंदगी दिख रही है. वहीं कुछ इलाकों में साउथ दिल्ली नगर निगम(SDMC) के दूसरे विभागों द्वारा सड़कों की सफाई भी की जा रही है. टैगोर गार्डन इलाके में सुपर सकर मशीन द्वारा सड़कों से धूल को हटाया जा रहा है, ताकि गाड़ियों के आने-जाने से धूल न उड़े और प्रदूषण न फैले.

SDMC सड़कों से धूल को हटवाने का कर रहा काम

हटाई जा रही सड़क से मिट्टी

इलाके की सड़कों पर काफी मात्रा में धूल पड़ी हुई थी और और इसकी जानकारी मिलने के बाद इन कर्मचारियों ने सुपर सकर मशीन के द्वारा इन सड़कों से धूल को हटाना शुरू किया, क्योंकि जब यहां से गाड़ियां तेज गति से गुजरती है, तो यह धूल चारों ओर उड़कर फैलती है. ये कहीं न कहीं प्रदूषण को बढ़ाने में मदद भी करता है. सड़कों की दोनों तरफ इन मशीनों के द्वारा टैगोर गार्डन से लेकर राजौरी गार्डन इलाके तक की सफाई की जा रही है.

छोटी कोशिश जारी

वाकई में जिस तरह से प्रदूषण के स्तर में भी तेजी आ रही है और दिवाली के मौके पर पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं इस तरह के छोटे-छोटे प्रयासों से निश्चित रूप से प्रदूषण के स्तर में कमी आएगी. वहीं कुछ पार्षदों द्वारा एक अगले 1-2 दिनों में सड़क किनारे पेड़ पौधों पर भी पानी का छिड़काव किए जाने की योजना है, जिससे निश्चित तौर पर हर एक इलाके में इस तरह के प्रयासों से प्रदूषण के स्तर में आंशिक ही सही कमी तो आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details