नई दिल्ली:एक तरफ जहां सभी देशवासी अपने घरों में सुरक्षित हैं. वहीं अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की सुरक्षा के लिए सफाई कर्मचारी अपने घरों से बाहर हैं. ऐसे में इन लोगों के जज्बे और हौसले की सराहना करते हुए पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर इलाके में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की महापौर सुनीता कांगड़ा ने इनका भव्य स्वागत किया. इस मौके पर नगर निगम कर्मचारियों को आयुर्वेदिक दवाइयां बांटी गई.
मेयर सुनीता कांगड़ा ने निगम कर्मचारियों को बांटी आयुर्वेदिक दवाइयां एमसीडी कर्मचारियों का किया धन्यवाद
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की महापौर सुनीता कांगड़ा ने कहा कि आज हमने अपने एमसीडी के कर्मचारियों का स्वागत किया और उन्हें आयुर्वेदिक दवाइयां दी हैं. जिससे उनको किसी भी प्रकार के जीवाणु या विषाणु का कोई प्रभाव ना पड़े और उनका इम्यून सिस्टम पूरी तरह से ठीक रहे. जहां आज पूरा देश कोरोना के प्रकोप से प्रभावित है. वहीं ऐसी बीमारी में हमारे एमसीडी के कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर साफ-सफाई का कार्य निरंतर जारी रखा हुआ है, इसलिए आज एमसीडी के कर्मचारियों का हम सब मिलकर तहे दिल से धन्यवाद भी करते हैं.
आयुष योजना के तहत बांटी गई दवाइयां
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की महापौर सुनीता कांगड़ा ने बताया कि इस आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरण हमारे आयुष योजना के तहत हुआ. आज हमने इसमें एक काढ़ा का वितरण किया है, जिसे हमारे कर्मचारियों का इम्यूनिटी सिस्टम सही रहेगा और उन पर किसी भी प्रकार के जीवाणु या विषाणु का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा. उसके साथ ही उन्होंने बताया कि हमने और भी कई प्रकार की दवाइयां बांटी है.