दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विकासपुरी: अवैध झुग्गियों पर चला SDMC का बुलडोज़र, 25 सालों से रह रहे थे लोग - etv bharat

दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र के एक प्राइवेट प्लॉट में लगभग 25 सालों से कुछ लोग झुग्गी बनाकर रहते थे. नगर निगम ने अब उनकी झुग्गियों को तोड़ दिया है. जिससे अब वे सड़क पर आ गए.

अवैध झुग्गियों पर चला SDMC का बुलडोज़र, 25 सालों से रह रहे थे लोग

By

Published : Oct 18, 2019, 12:42 PM IST

नई दिल्ली: कूड़े कबाड़े का व्यापार कर झुग्गी में रहने को मजबूर लोगों की झुग्गियों को SDMC ने तोड़ दिया है. मामला विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र का है. अब ये लोग सड़कों पर रहने को मजबूर है.

अवैध झुग्गियों पर चला SDMC का बुलडोज़र

पीड़ित लोगों की सरकार से गुहार है कि त्योहारों के मौसम में उनसे उनके रोजगार को छीन लिया गया है. ऐसे में या तो सरकार उन्हें नया रोजगार दे या उनके परिवार का भरण पोषण करें.

यहां एक प्राइवेट प्लॉट में लगभग 25 सालों से कुछ लोग झुग्गी बनाकर रहते थे और कामकाज के तौर पर इलाके से कूड़ा बीन कर रीसायकल कूड़े का व्यापार करते थे.

जब इस मामले पर निगम पार्षद रणधीर कुमार से पूछा गया तो उन्होंने लोगों के घरों पर सीलिंग और तोड़फोड़ को सही ठहराते हुए नियम और कानूनों की बातें की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details