नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर इलाके में महाशय चुन्नी लाल सरस्वती बाल मंदिर स्कूल के बच्चों ने एक रैली का आयोजन किया. जहां इस रैली के माध्यम से स्कूली बच्चों ने इलाके में रक्त दान के लिए लोगो को प्रेरित किया. वहीं उसके फायदों के बारे में लोगो को समझाया. महाशय चुन्नी लाल सरस्वती बाल मंदिर स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल के बच्चों द्वारा इलाके में रक्तदान के लिए लोगों को अवेयर किया गया. जहां बच्चों ने गीत संगीत और नाट्य प्रोग्राम कर लोगों को जानकारी दी. वही स्कूल परिसर में आगामी 19 तारीख को रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा.
स्कूली बच्चों ने रक्तदान को लेकर फैलाई जागरूकता, 19 को लगेगा शिविर - रक्तदान
महाशय चुन्नी लाल सरस्वती बाल मंदिर स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल के बच्चों द्वारा इलाके में रक्तदान के लिए लोगों को अवेयर किया गया. जहां बच्चों ने गीत संगीत और नाट्य प्रोग्राम कर लोगों को जानकारी दी. वही स्कूल परिसर में आगामी 19 तारीख को रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा.
ओल्ड स्टूडेंट्स ने किया सहयोग
स्कूल प्रिंसिपल के मुताबिक इस पूरे प्रोग्राम को स्कूल से पास आउट हुए पुराने बच्चों के संघ ने मिलकर किया है. जहां स्कूल से पढ़ने के बाद अलग-अलग जगहों पर जो बच्चे सेटल है उन्होंने मिलकर एक बार फिर इस स्कूल में रक्तदान जैसे शिविर का आयोजन और लोगों को इसके फायदों के बारे में बताया है.
दूसरे स्कूलों को भी करना चाहिए यह प्रोग्राम
स्कूल प्रिंसिपल के मुताबिक इस तरह के रक्तदान और दूसरे सोशल कार्यों को दूसरे स्कूलों को भी करना चाहिए. जिससे देश के लोग अवेयर हो और एक दूसरे के काम आए जहां यह नन्हे मुन्ने बच्चे यही संदेशा लेकर हरि नगर के इलाकों में घूमे और लोगों को रक्तदान करने के फायदों के बारे में बताया, साथ ही रक्तदान करने के लिए प्रेरित भी किया.