दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पश्चिम विहार के पिंक अपार्टमेंट पहुंचे सत्येंद्र जैन, बोले- हमारे काम को अमेरिका करता है फॉलो - पश्चिम विहार

ईटीवी भारत की टीम से खास बातचीत के दौरान दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि बरसात के बाद हर बार सड़कों में गड्ढे हो जाते हैं जिसे अब आम आदमी पार्टी भरने का एक नया कार्यक्रम चला रही है.

MCD-BJP को लिया आड़े हाथों

By

Published : Oct 5, 2019, 5:53 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिम विहार के पिंक अपार्टमेंट पहुंचे मंत्री सत्येंद्र जैन लोगों से मिले और सड़कों के गड्ढों को भरे जाने के लिए एक कार्यक्रम की शुरूआत की. इस दौरान उन्होंने लोगों से केजरीवाल सरकार के काम पर वोट मांगे और बीजेपी पर गंभीर आरोप भी लगाए.

पश्चिम विहार के पिंक अपार्टमेंट पहुंचे सत्येंद्र जैन

'हमारे काम को अमेरिका करता है फॉलो'

पीडब्ल्यू विभाग के कार्यक्रम की शुरुआत करने पहुंचे दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने लोगों को अपनी सरकार के कामों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के कामकाज को अमेरिका और जापान जैसे देश फॉलो कर रहे हैं. दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली सरकार के 50 विधायक सड़कों पर गड्ढ़े भरने के लिए उतरे हैं. पहले जायजा लिया जाएगा उसके बाद ये गड्ढ़े भरे जाएंगे.

बीजेपी पर बोला हमला

ईटीवी भारत की टीम से खास बातचीत के दौरान दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि बरसात के बाद हर बार सड़कों में गड्ढे हो जाते हैं जिसे अब आम आदमी पार्टी भरने का एक नया कार्यक्रम चला रही है.
साथ ही एमसीडी और दिल्ली सरकार में चल रहे फंड विवाद पर सत्येंद्र जैन बोले कि एमसीडी में बैठी सरकार काम करना नहीं जानती.

सत्येंद्र जैन ने बातचीत के दौरान बीजेपी की सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि नगर निगम का बिल्डिंग विभाग लोगों से खुलेआम रिश्वत ले रहा है. एक लेंटर के ऊपर दो दो लाख रुपये तक की रिश्वत लोग लेते हैं. हाउस टैक्स को लेकर जनता को परेशान किया जाता है. अवैध वसूली की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details